विज्ञापन

जल्द हो सकती है राजस्थान में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये लिस्ट

दिल्ली में चल रही बैठक पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिलाध्यक्ष का पद जिम्मेदारी से भरा होता है. गहलोत ने कहा कि पहली बार कांग्रेस में इस तरह की पारदर्शी व्यवस्था अपनाई गई है, जहां किसी प्रकार का प्रदेश स्तर का हस्तक्षेप नहीं किया गया है.

जल्द हो सकती है राजस्थान में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये लिस्ट
दिल्ली में चल रही बैठक

Rajasthan politics: राजस्थान कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत 50 में से 48 जिलों में जिलाध्यक्ष के पैनल तैयार कर लिए गए हैं. उपचुनाव के मद्देनजर बारां और झालावाड़ जिले के पैनल तैयार नहीं किए गए हैं. कांग्रेस में इस बार जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए इस नई प्रक्रिया को चुना गया है. पार्टी आलाकमान के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने हर जिले में 6-6 लोगों के नाम पैनल में शामिल किए हैं. हालांकि कई जिलों में यह नाम 6 से कम भी हैं. आज इसको लेकर पार्टी मुख्यालय पर के सी वेणुगोपाल ने पर्यवेक्षक और राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ भी बैठक की. अब इन नाम में से तीन-तीन नाम का पैनल तैयार किया जाएगा. 

जयपुर में इन नामों पर चर्चा 

सूत्रों के मुताबिक पैनल में राजस्थान के कई बड़े नेताओं के समर्थन के नाम शामिल हैं. इन पैनलों में जयपुर शहर से सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अमीन कागजी अर्चना शर्मा, आरआर तिवाड़ी और रफीक खान का नाम गया है. जयपुर ग्रामीण पश्चिम से बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, विद्याधर चौधरी और हनुमान बराला और वहीं जयपुर ग्रामीण पूर्व से राजेंद्र यादव, मोहन डागर, वेदप्रकाश सोलंकी, मनीष यादव और गोपाल मीणा का नाम शामिल है.

जिलाध्यक्षों के पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम  जूली, सीपी जोशी के समर्थकों के नाम शामिल हैं.

राजस्थान के जिलाध्यक्षों के पैनल में जयपुर शहर: पुष्पेंद्र भारद्वाज, सुनील शर्मा, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, आरआर तिवाड़ी, रफीक खान

जयपुर ग्रामीण पूर्व: राजेंद्र यादव, गोपाल मीणा, मनीष यादव, मोहन डागर, वेद प्रकाश सोलंकी

जयपुर ग्रामीण पश्चिम: विद्याधर सिंह चौधरी, बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, हनुमान बराला

दौसा: कमल मीणा, छोटू मीणा, ममता भूपेश, डीसी बैरवा, संतोष गुप्ता, संदीप शर्मा, रामजीलाल ओड़

अलवर: योगेश मिश्रा, दीनबंधु, श्वेता सैनी, अजीत यादव

खैरथल-तिजारा: रोहिताश्व चौधरी, बलराम यादव, गिरीश डाटा

कोटपूतली - बहरोड़: शकुंतला रावत, ललित यादव, इंद्राज गुर्जर, संजय यादव, महादेव यादव

कोटा शहर: राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, रवींद्र त्यागी, क्रांति तिवाड़ी, अनूप ठाकुर

कोटा देहात: भानुप्रताप सिंह, सरोज मीणा, मंजूर तंवर, हरिप्रसाद शर्मा, देवा भड़भक, शिवराज गुंजल

बूंदी: महावीर मीणा, सीएल प्रेमी, सतीश शर्मा, रामप्रसाद मीणा, समर्थ शर्मा, चर्मेश शर्मा

टोंक: हरिप्रसाद बैरवा, प्रशांत बैरवा, कमल बैरवा, सउद सईदी, हंसराज गाता

सवाईमाधोपुर: गिर्राज गुर्जर, वंदना मीणा, विनोद जैन, बत्तीलाल गुर्जर, अशोक बैरवा, लईक खान, दानिश अबरार

भरतपुर: दिनेश सूपा, धर्मेंद्र शर्मा, सतीश सोगरवाल, संजय शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, रिंकी सिंह

डीग: राजीव चौधरी कुम्हेर, अंकित खंडेलवाल, सुरेश गुर्जर, शिवा पंडित, जाहिदा खान, जलीस खान

करौली: हुकुम मीणा, लाखन मीणा, रमेश मीणा, शिवराज मीणा, कृपाल मीणा, नरेश गुर्जर

धौलपुर: साकेत बिहारी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, संतोष, अमित मुगल, प्रशांत परमार

बीकानेर देहात: रामनिवास कूकणा, बिशनाराम सिहाग, महेंद्र गहलोत, मुखराम धतरवाल, गोविंद राम मूंड

बीकानेर शहर: अनिल कल्ला, मदन गोपाल मेघवाल, जिया उर रहमान, मकसूद अहमद, अनिल व्यास, यशपाल गहलोत, आनंद सोढ़ा

हनुमानगढ़: शबनम गोदारा, पवन गोदारा, श्रवण तंवर, सुरेंद्र दादरी, भरत मेघवाल, सोहन ढिल, कृष्ण नेहरा

श्रीगंगानगर: रुपेंद्र सिंह कुनर, जगदीश जांगिड़, अंकुर मिगलानी

चूरू: कृष्णा पूनिया, रफीक मंडेलिया, कृष्ण आर्य, मनोज मेघवाल, नरेंद्र खीचड़

सीकर: सुनीता गठाला, भंवरलाल, शिवभगवान नागा, जगदीश, जीवण खान

नीमकाथाना: सुरेश मोदी, रमेश खंडेलवाल, जीएन घसिया, हरीश काजला, प्रवीण जाखड़, हेम सिंह शेखावत
    
झुंझुनूं: रीटा चौधरी, पितराम सिंह काला, सुमन रोहेला, खलील बुडाणा, दिनेश सुंडा

जोधपुर शहर: करण सिंह उचियारड़ा, ओंकार वर्मा, सलीम खान, नरेश जोशी, राजेश सारस्वत, राजेश मेहता

उदयपुर शहर: फतेह सिंह राठौड़, दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, हितांशी शर्मा, अजय पोरवाल, अरमान जैन

उदयपुर देहात: प्रीति शक्तावत, राज सिंह झाला, कचरूलाल चौधरी, सुरेश सुथार, रामलाल गाडरी, नारायण पालीवाल, रूपलाल मीणा

सलूंबर: परमानंद मेहता, जगाराम पटेल, रेशमा मीणा, बसंती मीणा, दीपक मेवाड़ा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सत्यपाल सिंह

बांसवाड़ा: रमेश पंडिया, मनोहर खड़िया, अरविंद डामोर, कृष्णपाल सिंह, दशरथ सिंह बाघेला, रोहित हुरतिंग खड़िया

डूंगरपुर: गणेश घोघरा, भरत नागदा, प्रेम कुमार पाटीदार, कपिल भट्ट, उर्मिला अहारी, रेखा कलासवा

प्रतापगढ़: दिग्विजय सिंह, इंद्रा मीणा, नितिन जैन, भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश ओझा, उदय अहीर

चित्तौड़गढ़: प्रमोद सिसोदिया, उदयलाल आंजना, ललित बोरीवाल, ब्रदीलाल जाट, कालू भील, सुभाष शारदा, नीतू कंवर भाटी, आजाद पालीवाल

राजसमंद: आदित्य प्रताप सिंह, देवकीनंदन काका, हरिसिंह राठौड़

भीलवाड़ा शहर: आशुतोष शर्मा, सुभाष शर्मा, ईश्वर खोईवाल, ओम नारायणीवाल, कुणाल ओझा, महेश सोनी, मंजू पोखरणा

भीलवाड़ा देहात: रामलाल जाट, नीरज गुर्जर, हंगामीलाल मेवाड़ा, रेखा हिरण, विभा माथुर, श्यामलाल पुरोहित, राजेंद्र त्रिवेदी

अजमेर शहर: धर्मेंद्र राठौड़, महेंद्र सिंह रलावता, विजय जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार जयपाल, द्रोपदी कौली

अजमेर देहात: विकास चौधरी, महेंद्र गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ, राकेश शर्मा, सुनील गुर्जर, शिवप्रकाश गुर्जर

ब्यावर: आशीष पादावत, पारस पंच, किशोर चौधरी, मनोज सिंह रावत, सुदर्शन सिंह रावत के नाम शामिल है।

 यह भी पढ़ें- गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, बोले - ये नीतीश कुमार को धोखा देंगे, जैसे महाराष्ट्र में शिंदे को दिया था

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close