विज्ञापन

कांग्रेस विधायक ने सदन में दे दी गाली, शांति धारिवाल पर तंज कसते हुए कहा- अभी ये भाषण...रहे थे

विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार के मुंह से अचानक फ्लो में गाली निकल गई. हालांकि इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन उनकी गाली रिकॉर्ड हो गई.

कांग्रेस विधायक ने सदन में दे दी गाली, शांति धारिवाल पर तंज कसते हुए कहा- अभी ये भाषण...रहे थे

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी बजट सत्र में एक के बाद एक अमर्यादित शब्द बोले जा रहे हैं. हाल ही में अमर्यादित शब्द को लेकर सदन में खूब गतिरोध हुआ था. लेकिन सदन के सदस्य अपनी भावनाओं में अपशब्द का इस्तेमाल करते जा रहे हैं. गतिरोध खत्म होने के दूसरे दिन ही कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने बीजेपी विधायक को अमर्यादित शब्द कहा था. घोघरा ने अपने भाषण के दौरान टोके जाने पर जूते शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. हालांकि गणेश घोघरा ने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से लिखित में माफी मांगी है. लेकिन सोमवार (3 मार्च) को कांग्रेस के एक और विधायक ने अपने भाषण के दौरान गाली का इस्तेमाल कर दिया.

दरअसल, विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार के मुंह से अचानक फ्लो में गाली निकल गई. हालांकि इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन उनकी गाली रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल हो रही है. यह तब हुई जब विधायक श्रवण कुमार अपने ही साथी विधायक शांति धारीवाल पर तंज कस रहे थे.

गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान हुई घटना

विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस चल रही थी. सदन में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार अपनी बात रख रहे थे. लेकिन अपनी तेज आवाज में बोलते समय उनके मुंह से गाली निकल गई. श्रवण कुमार कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर तंज कसते हुए कह रहे थे कि विधानसभा में मोबाइल नहीं चलता तो जेल का मोबाइल क्यों चलता है. अभी धारीवाल जी भाषण (गाली) रहे थे. अरे...तुमने सुधार किया ही नहीं. आप ढाई साल मंत्री रहे, थैला लेकर घूमते रहे. मैं कहता था तो कहते थे, मेरे बस की बात नहीं है, बस की बात नहीं तो क्या करोगे? 

श्रवण कुमार ने आगे कहा, जेल के क्या हालत हैं. सरप्राइज़ चेकिंग होनी चाहिए लेकिन पहले बात कर जाते हो तो चेकिंग का क्या मतलब है. आप जाने से पहले ही जेल में समाचार कर देते हो कि निरीक्षण करने आ रहे हैं. पहले ही वह खड़े हो जाते हैं. सब पहले तैयारी हो जाती है आपके लिए मिठाइयां लाकर रख दी खा लो..

मुख्यमंत्री को मिल जाती है जेल से धमकी

सीएम भजनलाल शर्मा को जेल से मिली धमकी का भी श्रवण कुमार ने जिक्र किया और उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को दो पैसे का बलात्कारी जेल से धमकी दे देता है. यह काहे की जेल की व्यवस्था है. यह लवाजमा क्या कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः REET एग्जाम में जनेऊ उतारने का मामला, कांग्रेस विधायक ने सदन में बोला- ब्राह्मण सीएम के राज में... अब बचा क्या है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close