विज्ञापन

डिप्टी जेलर भर्ती 2024: RPSC ने निकाला लिखित परीक्षा पास करने वाले 634 अभ्यर्थियों का रिजल्ट 

RPSC ने उप कारापाल भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा पास करने वाले 634 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जारी. अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. जबकि 58 उम्मीदवार छोटी गलती से बाहर हो गए.

डिप्टी जेलर भर्ती 2024: RPSC ने निकाला लिखित परीक्षा पास करने वाले 634 अभ्यर्थियों का रिजल्ट 
RPSC कार्यालय अजमेर.

Rajasthan News: राजस्थान कारागार विभाग में उप कारापाल बनने का सपना देख रहे सैकड़ों युवाओं के लिए खुशखबरी कि खबर आई है.  RPSC ने 13 जुलाई 2025 को हुई लिखित परीक्षा पास करने वाले 634 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. अब ये सभी उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

सफल अभ्यर्थियों के लिए नई उम्मीद

आयोग के सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करने वाले कुल 634 युवाओं को शारीरिक टेस्ट के लिए चुना गया है. यह सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिन्होंने मेहनत की थी उनका इंतजार अब खत्म हुआ.

शारीरिक दक्षता परीक्षा का इंतजार

यह टेस्ट महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार राजस्थान जयपुर द्वारा कराया जाएगा. सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही अलग से बुलावा भेजा जाएगा. तारीख समय और स्थान की जानकारी समय पर दी जाएगी. तैयार रहें दौड़ना है ऊंची कूद लगानी है और ताकत दिखानी है.

पात्रता की जांच बाद में होगी

ध्यान दें अभी सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर सूची बनी है. उम्र शिक्षा खेल कोटा या अन्य पात्रता की जांच साक्षात्कार के समय होगी. इसलिए सभी अभ्यर्थी खुद एक बार नियम अच्छे से पढ़ लें. कहीं कोई कमी न रह जाए नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. 

58 अभ्यर्थी हो गए बाहर कारण चौंकाने वाला

लिखित परीक्षा में 58 युवाओं को अयोग्य घोषित कर दिया गया. वजह ओएमआर शीट में 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों में एक भी गोला नहीं भरा गया. इनके रोल नंबर अलग से वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं. छोटी सी गलती ने बड़ा नुकसान कर दिया. अब जिन 634 अभ्यर्थियों का नाम सूची में है उनके लिए मौका सुनहरा है.

यह भी पढ़ें- भारत के वैज्ञानिकों ने रचा इतिहास, माउंट आबू से रहस्यमय धूमकेतु की खींची तस्वीर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close