विज्ञापन

Diwali Wishes in Hindi: दीपों का त्योहार, खुशियों का संसार! इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली पर संदेश भेजना केवल औपचारिकता नहीं है. यह एक भावनात्मक निवेश है, जो उन रिश्तों को मजबूती देता है, जो साल भर की व्यस्तता में कहीं पीछे छूट गए थे.

Diwali Wishes in Hindi: दीपों का त्योहार, खुशियों का संसार! इन खास संदेशों से अपनों को दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
NDTV

Diwali Wishes in Hindi: एक बार फिर, देश रोशनी के महासागर में डूबने को तैयार है. दीपावली, सिर्फ पांच अक्षरों का यह शब्द भारत की आत्मा है, जो अंधकार पर प्रकाश की शाश्वत विजय का उद्घोष करता है. बाजार में उमड़ी भीड़, घरों की साफ-सफाई, और मिठाइयों की ख़रीददारी बता रही है कि त्योहार का मौसम पूरे उरूज पर है. लेकिन इस आधुनिक युग में, त्योहार मनाने का तरीका भी बदल गया है. दूर-दराज बैठे अपनों तक अपनी भावनाएँ पहुंचाने के लिए, एक ख़ास 'शुभकामना संदेश' या एक दिल को छू लेने वाला 'कोट' अब परंपरा का हिस्सा बन चुका है.

हमारा मानना है कि आपका संदेश सिर्फ शब्दों का समूह नहीं, बल्कि आपके प्रेम और सम्मान का प्रतीक होना चाहिए. इसीलिए, हमने आपके लिए 100 से भी अधिक ऐसे 'दिवाली शुभकामना संदेशों' और 'कोट्स' का महा-संग्रह तैयार किया है, जो आपकी भावनाओं को पूरी ईमानदारी और सुंदरता के साथ व्यक्त करेंगे.

दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की गूंज से गूंज रहा संसार
यह दिवाली आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

मां लक्ष्मी की कृपा से धन-वैभव की वर्षा हो
गणेश जी की दया से हर बाधा दूर हो
सुख-समृद्धि से भरा रहे आपका संसार
शुभ हो आपके लिए दीपावली का त्योहार

नया दीप जले, नया फूल खिले
आपके जीवन में हर पल नई बहार मिले
दीपावली के पावन पर्व पर
आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले

दिवाली हमें सिखाती है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो
एक छोटा सा दीया भी उसे चुनौती दे सकता है
अपने भीतर का प्रकाश कभी कम न होने दें

दीप जलें तो दिलों में उजाला हो
हर कोना खुशियों से निराला हो
सपने पूरे हों आपके सभी
हर रात आपकी दीवाली हो

बाहर की सफाई तो सब करते हैं
असली दिवाली तब है जब मन से मैल हटे और दिल से दिल मिलें.

अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व.
तमसो मा ज्योतिर्गमय
शुभ दीपावली

यार, इस दिवाली पर वादा करो कि इस बार सोनपापड़ी का डिब्बा मेरे घर तक नहीं पहुंचेगा
सीधा घर से ही कोई ताजी मिठाई भेजना!
हैप्पी दिवाली!

दिवाली का त्योहार आया
साथ में ढेर सारी खुशियां और मिठाइयां लाया
लेकिन फिर भी तुम्हें मेरी तरफ से प्यार भरी दिवाली मुबारक

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको शुभकामनाएं

रोशनी के आने से पहले ही
खुशियों की बहार आ जाए
आपको और आपके परिवार को दिवाली की ढेरों बधाई

ये भी पढ़ें:- दिवाली कब है? यहां जानें सही डेट से लेकर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त और सामग्री से जुड़ी हर जानकारी

यह VIDEO भी देखें 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close