
Accident on Diwali in Tonk: दीपावली के त्योहार के दौरान कई जगहों से हादसों की तस्वीरें भी सामने आईं. कहीं आग तो कहीं लापरवाही इन हादसों की बड़ी वजह रहीं. ऐसी ही एक वीडियो टोंक के देवली से सामने आया, जहां स्टंटबाजी के चलते एक लड़के के हाथ में पटाखा फटने के चलते वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर तौर पर घायल होने के चलते युवक हॉस्पिटल में घायल है. इस घटना का वीडियो भी वायरल है. दरअसल, पटाखा फोड़ने के दौरान युवक हाथ में पटाखा फोड़ रहा था. लेकिन ऐसा करना उसे भारी पड़ गया और उसकी जान पर बन आई.
एक-दूसरे पर पटाखा फेंक रहे थे युवक
कई युवक सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे. आतिशबाज़ी के दौरान देवली में कुछ युवक एक-दूसरे पर पटाखे जलाकर फेंक रहे थे. इसी दौरान युवक पटाखा हाथ में लेकर भागा. वह पटाखा फटने से पहले उसे फेंकने की तैयारी में था. लेकिन पटाखा उससे पहले ही हाथ में फट गया. इस दौरान पटाखा उसके सिर में लगा और वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. जानकारी के मुताबिक, युवक को गहरी चोट आई हैं.
सिर में आए 10 से ज्यादा टांके
जैसे ही युवक जमीन पर गिरा, लोग उसकी तरफ भागे. वीडियो में लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वह मर गया. गनीमत यह रही कि उनकी आशंका गलत साबित हुई और वह बच गया था. हालांकि गंभीर तौर पर जख्मी होने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. युवक के सिर में 10 से ज्यादा टांके आये है और उसका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भाई दूज से पहले हल्की बारिश से AQI सुधरा, जयपुर-उदयपुर की हवा हुई बेहतर; जानिए कब रहेगी राहत