विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में भाई दूज से पहले हल्की बारिश से AQI सुधरा, जयपुर-उदयपुर की हवा हुई बेहतर; जानिए कब रहेगी राहत

Weather Today in Rajasthan: भाई दूज के दिन राजस्थान में दिन का मौसम साफ रहने के आसार है. उदयपुर और कोटा के आसापास के इलाकों में बारिश की संभावना है. जिससे मौसम में गिरावट आने की उम्मीद है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में भाई दूज से पहले हल्की बारिश से AQI सुधरा, जयपुर-उदयपुर की हवा हुई बेहतर; जानिए कब रहेगी राहत
Rajasthan Weather
ANI

Rajasthan Weather today: दीपावली के बाद से राजस्थान के कई जिलों की वायु गुणवत्ता (AQI) लगातार चिंताजनक बनी हुई थी, जिससे लोगों को सुबह-शाम दमघोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. लेकिन, बीते बुधवार को जयपुर और उदयपुर के आसपास के इलाकों में हुई हल्की बारिश ने प्रदूषण के इस संकट से बड़ी राहत दी है। इस वर्षा के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार के स्पष्ट संकेत मिले हैं।

आने वाले दिनों में और राहत संभव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि यह सुधार 28 अक्टूबर तक बरकरार रह सकता है. विभाग ने विशेष रूप से कोटा और उदयपुर संभाग में 25 से 28 अक्टूबर के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है. इस मौसमी बदलाव से न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है.

तापमान का हाल: बाड़मेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, राजस्थान में दिन का अधिकतम तापमान अभी भी 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस  दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह और रात के तापमान में गिरावट जारी है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर और ठंड की आहट

पिछले 24 घंटों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आसमान में देखने को मिला है, जिसके कारण बादल छाए रहे और नमी की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि दीवाली के बाद उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं जल्द ही तापमान में और अधिक गिरावट लाएंगी. इससे नवंबर के मध्य से पहले ही राज्य में अच्छी-खासी ठंड का दौर शुरू हो सकता है. फिलहाल, शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: गोवर्धन पूजा पर राजस्थान में 'जहर' बनी हवा! इन शहरों में AQI 300 पार, IMD ने जारी किया 'ठंड' का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close