विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी में संगठन नियुक्तियों की आ गई एक और लिस्ट, जानिए किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी

BJP: देशभर में बीजेपी संगठन में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत प्रदेश में भी नियुक्ति की यह लिस्ट जारी की गई है.

Rajasthan Politics: बीजेपी में संगठन नियुक्तियों की आ गई एक और लिस्ट, जानिए किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan: बीजेपी में संगठन की नियुक्तियों का दौर जारी है. डूंगरपुर में मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई है. जिले में  मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई है. डूंगरपुर (Dungarpur) नगर मंडल में नयन सुधार को अध्यक्ष बनाया गया है. संगठन पूर्व के सहप्रभारी गजेंद्र सिंह और प्रभु पंड्या ने घोषणा की. देशभर में बीजेपी संगठन में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत प्रदेश में भी नियुक्ति की यह लिस्ट जारी की गई है. हालांकि पार्टी में नियुक्तियों में देरी पर भी अंदरखाने काफी चर्चा है. क्योंकि बूथ-मंडल और जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. कहा जा रहा है कि मदन राठौड़ का फिर से निर्वाचित होना तय है.

इन नामों की हुई घोषणा

बिछीवाड़ा में नरसिंह फ़लात, देवसोमनाथ में किरण पंड्या, मांडविया में सुरेश चंद्र रोत, बेणेश्वर में जयेश सेवक, चिखली में अनंत डामोर, आसपुर में नेपाल सिंह राठौड़,गंगेश्वर में परेश गमेती, देवल में रमेश घोघरा, पूजपुर में रामजी पाटीदार, आशापुरा में गजेंद्र सिंह चौहान, गौरेश्वर में गिरीश पाटीदार, सागवाड़ा में अनीता पंड्या, सिद्धनाथ में हसमुख पटेल, ओबरी में महेंद्र सिंह पवार, सागवाड़ा में यशवंत गवारिया, सीमलवाड़ा में परेश पाटीदारा, सालारेश्वर में महेश हीरा डामोर, पाड़ली में प्रवीण रोत, कुआ में मगन डामोर ओर चितरी में बलवीर आहारी मंडल अध्यक्ष बने. 

पिछले महीने पूरी होनी थी संगठन नियुक्ति की प्रक्रिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूथ और मंडल स्तर के चुनाव के बाद भाजपा को 10 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करनी थी. जबकि बीजेपी में बूथ अध्यक्ष और उसके सदस्यों का निर्वाचन 5 दिसंबर तक करना था. वहीं, 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों की डेडलाइन रखी गई थी.  

यह भी पढ़ेंः 'कृपया अपने हक की आवाज न उठाएं', अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर क्यों कही ये बड़ी बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close