विज्ञापन

Rajasthan: बीजेपी पार्षद के पुत्र की कनाडा में मौत, शव को भारत लाने में आई रुकावट; विदेश मंत्री से लगाई गुहार

Dungarpur News: परिजनों ने बीजेपी नेताओं से विदेश मंत्री को पत्र लिखने की अपील की. उदयपुर सांसद मन्नलाल रावत व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने एस. जयशंकर को लेटर लिखा है.

Rajasthan: बीजेपी पार्षद के पुत्र की कनाडा में मौत, शव को भारत लाने में आई रुकावट; विदेश मंत्री से लगाई गुहार
मृतक निपुण नागदा

Dungarpur BJP councilor son dies in Canada: डूंगरपुर नगरपरिषद के भाजपा पार्षद मोहनलाल नागदा के पुत्र निपुण नागदा का कनाडा में निधन हो गया. एडमॉन्टन शहर (कनाडा) में वह पिछले कई सालो से कनाडा में कम्प्यूटर इंजीनियर की जॉब करता था. पार्षद पुत्र को कनाडा की नागरिकता भी मिल गई थी. लेकिन अब निपुण के निधन के बाद उसके शव को भारत लाने में समस्या आ रही है. परिजनों ने उदयपुर सांसद मन्नलाल रावत व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया समेत अन्य भाजपा नेताओं से मदद के लिए कहा है. उन्होंने अपील है कि बीजेपी नेता विदेश मंत्री को पत्र लिखकर कनाडा से शव भारत लाने की मांग करें. 

पत्नी और दोनों बच्चे सदमे में

40 वर्षीय निपुण पिछले 12 साल से कनाडा में रह रहा था. मंगलवार को निपुण नागदा बैडमिंटन खेलकर घर लौटे थे. इसके बाद बाथरूम में गिरने से उनकी हृदय गति रुक गई. घटना की जानकारी मिलते ही डूंगरपुर के पूरे समाज और परिवार में शोक की लहर छा गई है. उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सदमे में हैं. घर और ससुराल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सांसद रावत और गरासिया ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

मृतक की मां अपने बेटे को भारत लाने की गुहार लगा रही है और उनके आंसू रुक नहीं रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने संवेदना व्यक्त की है. दोनों सांसदों ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र भी भेजा है. पत्र में सांसद ने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि निपुण नागदा के पार्थिव शरीर को डूंगरपुर (भारत) लाने की प्रक्रिया में उनके परिवार को आवश्यक शीघ्र सहयोग प्रदान किया जाए.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन, 29 को रेल मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा रूट मैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close