विज्ञापन

Rajasthan: डूंगरपुर में बारिश से स्कूल का परकोटा ढहा, बेणेश्वर धाम बना टापू

Beneshwar dham: बांसवाड़ा में माही डेम के गेट खोलने के बाद से ही आदिवासी अंचल के आस्था का प्रमुख केंद्र बेणेश्वर धाम टापू बना हुआ है.

Rajasthan: डूंगरपुर में बारिश से स्कूल का परकोटा ढहा, बेणेश्वर धाम बना टापू

Dungarpur rain Update: डूंगरपुर जिले में पिछले 36 घंटों से ज्यादा समय से रुक-रुककर बरसात का दौर जारी है. पुराने शहर में सड़कें दरिया बन गई हैं. भारी बारिश के अलर्ट के चलते आज स्कूल, मां बाड़ी केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है. शहर के पुराने विजय स्कूल के परकोटे का कुछ हिस्सा ढह गया है. चार दिवारी का मलबा सड़क की तरफ गिरा है. गनीमत रही कि ये स्कूल की दीवार रात के समय गिरी है. साथ ही इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां भी है. बीते 24 घंटों में जिले के कनबा में सबसे ज्यादा साढ़े 3 इंच बरसात हुई है. डूंगरपुर और देवल में ढाई इंच बरसात हुई है. अमरपुरा समेत 7 छोटे-बड़े बांध तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं. सोम कमला आंबा बांध करीब पौने 2 मीटर खाली है.

शहर की सड़कें बनीं दरिया

बांसवाड़ा में माही डेम के गेट खोलने के बाद से ही पुल पर पानी बह रहा है. इससे आदिवासी अंचल के आस्था का प्रमुख केंद्र बेणेश्वर धाम 3 दिनों से टापू बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो रहा है. वही, भीतरी शहर में सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहने लगा.

Latest and Breaking News on NDTV

कहीं छलके तो कहीं बांध ओवरफ्लो

अमरपुरा बांध छलकने के साथ ही आकरसोल का नाका, मारगिया, अमरपुरा, टामटिया, पूंजपुरा और बोड़ीगामा बांध-तालाब ओवरफ्लो चल रहे हैं. यहां 1 से 2 फीट की पानी की चादर चल रही है.

सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कनवा में 87 मिमी हुई है. वही देवल में 69, डूंगरपुर में 64, आसपुर में 44, गणेशपुर में 40, निठाउवा में 40, सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 28 और वेंजा में 27 मिमी बारिश हुई है.

यह भी पढ़ेंः सीकर में बारिश का विकराल रूप, बस स्टैंड-पुलिस चौकी डूबे, पानी में फंसे शख्स को जेसीबी से किया रेस्क्यू

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close