
Sikar Bus stand in rain: भारी बारिश के बीच राजस्थान के कई हिस्सों से परेशान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. सीकर में रविवार (24 अगस्त) सुबह जोरदार बारिश के बाद शाम को मौसम बदला. लेकिन रात होते-होते बारिश ने विकराल रूप ले लिया. देर रात बारिश के बाद शहर का कोना-कोना डूब गया है. कई इलाकों में जलभराव होने से मुख्य सड़कें दरिया बन गई हैं. शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी में डूबे बस डिपो और यहां स्थित पुलिस चौकी का भी वीडियो सामने आया है. वहीं, पानी में फंसे व्यक्ति को जेसीबी से रेस्क्यू किया गया.
शहर के ये इलाके जलमग्न
बजाज रोड, स्टेशन रोड, सूरजपोल गेट, महामंदिर रोड, पुराना लोहारू बस स्टैंड, रोडवेज बस डिपो, सिल्वर जुबली रोड, नवलगढ़ रोड, सालासर रोड, फतेहपुर रोड और पिपराली रोड सहित निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
स्कूलों में छुट्टियां घोषित
महज सड़कों पर ही नहीं, बल्कि लोगों को घरों के भीतर भी समस्या झेलनी पड़ रही है. घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी तक घुस गया. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों की छुट्टी घोषित की है.

जलभराव के चलते शहर में फंसे व्यक्ति को जेसीबी ने रेस्क्यू किया.
बिजली की सप्लाई भी रही बंद
हालात बिगड़ने के चलते बिजली विभाग ने भी एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद कर दी. बादल इस कदर बरसे कि कई घंटो तक सड़कों से पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिसके चलते आमजन परेशान होता नजर आया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश से हर तरफ जल सैलाब, 20 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; जानें कहां कब तक छुट्टी