विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 20, 2023

राजस्थान चुनाव में प्रचार के लिए खर्चे का मेन्यू कार्ड जारी, समोसा-जलेबी से लेकर टेंट तक इतने रुपये हुए तय

इस खर्चे की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग की टीम करेगी. चुनाव के बाद प्रचार में खर्च की गई रकम का ब्यौरा देना भी अनिवार्य किया गया है.

Read Time: 3 min
राजस्थान चुनाव में प्रचार के लिए खर्चे का मेन्यू कार्ड जारी, समोसा-जलेबी से लेकर टेंट तक इतने रुपये हुए तय
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्चे का मेन्यू जारी कर दिया है. अब प्रत्याशियों को इस सूची के हिसाब से ही अपने गांव प्रचार में खर्च करना होगा. चुनाव प्रचार के दौरान मेन्यू में चाय, कॉफी, समोसा, कचोरी, जलेबी, पोहा, नमकीन समेत कुर्सी, रजाई, टेंट, टेबल आदि समानों का रेट फिक्स कर दिया है. यह खर्च उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा. इस खर्चे की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग की टीम करेगी. चुनाव के बाद प्रचार में खर्च की गई रकम का ब्यौरा देना भी अनिवार्य किया गया है.

किस सामान के कितने रुपये तय?

इस मेन्यू में सादी चाय के लिए ₹6 प्रति कप, कुल्लड वाली चाय ₹10 प्रति कप, कॉफी ₹9 प्रति कप, समोसा और कचोरी 10-10 रुपये, जलेबी 190 रुपए प्रति किलो, भोजन (पैकेट में) चपाती, सब्जी, अचार और एक मिठाई के ₹80. पूरी, सब्जी, अचार व मिठाई के ₹60 प्रति पैकेट तय किए गए हैं. वहीं चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की बात करें तो एक दिन के लिए 5 सीटर कार या जीप आदि ड्राइवर सहित 1800 रुपए, 7 सीटर वाहन ड्राइवर सहित ₹2200, मिनी बस 5100 रुपये, बड़ी बस प्रतिदिन ₹9000 रुपये, ऑटो रिक्शा के ₹800, ड्राइवर का भत्ता वेतन ₹500 प्रतिदिन तय किया गया है.

टेंट का किराया भी प्रतिदिन जोड़ा जायेगा

इतना ही नहीं, प्रचार के लिए लगाए जाने वाले टेंट और शामियाना के भी उम्मीदवार को प्रतिदिन खर्चा देना होगा. मेन्यू के अनुसार, प्लास्टिक की कुर्सी 6 रुपये प्रतिदिन, चेयर डनलप 18 रुपए, अल्युमिनियम पाइप ₹4, स्टील पाइप ₹15, शामियाना ₹1500, VIP चेयर 120 रुपए, रजाई ₹15, दरी 50 पैसे प्रति वर्ग फीट, टेबल कपड़े के साथ ₹40 तय की गई है. इतना ही नहीं, 24 घण्टे के लिए साउंड सिस्टम के रेट भी फिक्स कर दिए गए हैं. मेन्यू के मुताबिक, ई-रिक्शा साउंड सहित ₹1000, साइकिल रिक्शा कैंपेन ₹600, स्पीकर ₹400, पोडियम टैक्स 250 रुपए, हॉर्न प्लस यूनियन 150 रुपए, माइक स्टैंड ₹50, बैटरी ₹100 प्रतिदिन रेट तय किए गए हैं.

बाजारों में महंगा है सामान

सादी चाय- 10प्रति नग
कुल्लड वाली चाय- ₹15 प्रति नग
कॉफी- 20 से 25
समोसा कचोरी- 20 से 25 रुपए
जलेबी- 200 से 250 रुपए प्रति किलो
भोजन पैकेट 100 से 150
नमकीन 180 से 200

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close