विज्ञापन

Rajasthan: आयुर्वेदिक अस्‍पताल में आग से पलंग पर सो रहा डॉक्‍टर जिंदा जला, केवल पैर का टुकड़ा बचा

Fire in Hospital: जयपुर के करतारपुर भगवती नगर निवासी डॉक्टर मुरारी लाल मीणा उम्मेदाबाद अस्पताल में कार्यरत थे. डॉक्‍टर के परिजन को सूचना दे दी गई है.   

Rajasthan: आयुर्वेदिक अस्‍पताल में आग से पलंग पर सो रहा डॉक्‍टर जिंदा जला, केवल पैर का टुकड़ा बचा

Rajasthan: जालौर बिशनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद में आयुर्वेदिक अस्पताल में आग लग गई. पलंग पर सो रहा आयुर्वेदिक डॉक्‍टर ज‍िंदा जल गया. डॉक्टर के केवल एक पैर का अधजला अंग बचा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक जयपुर के करतारपुर भगवती नगर निवासी डॉक्टर मुरारी लाल मीणा उम्मेदाबाद अस्पताल में कार्यरत थे, उम्मेदाबाद औषधालय में निवास करते थे.

पलंग से उठने का भी मौका नहीं म‍िला 

रूम के अंदर ही रसोई थी. रविवार देर रात की घटना बताई जा रही है. आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन जिस प्रकार से आग लगी, पलंग पर सो रहे डॉक्टर को उठने का मौका नहीं मिला और वह जिंदा जल गया. सूचना मिलते  ही पुलिस मौके पर पहुंची.

जालौर के पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन, बिशनगढ़ थाना अधिकारी नेम सिंह समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया. डॉक्टर के परिजन को सूचित किया है. साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी है, मामले की जांच की जा रही है. 

आदतन शराबी था डॉक्‍टर 

ड‍ीएसपी गौतम जैन ने बताया क‍ि डॉक्‍टर शराबी था.  बिना किसी के मदद के बाथरूम तक भी नहीं जा पता था. लगातार सिगरेट और शराब के सेवन के चलते ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब के नशे में ही सिगरेट जलाते वक्त यह घटना हो गई हो.  मौके पर शराब के चार खाली पव्वे मिले हैं, वहीं अस्पताल में भी लंबे समय से बिजली व्यवस्था नहीं थी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: क‍िरोड़ी लाल की जगह इस मंत्री को म‍िली ज‍िम्‍मेदारी, सदन में सवालों का देंगे जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close