विज्ञापन

आईएसएल में एक करोड़ में ब‍िका राजस्‍थान का ये ख‍िलाड़ी, ईस्ट बंगाल से फुटबॉल खेलेंगे मार्तंड रैना

फुटबॉल ख‍िलाड़ी मार्तंड रैना ने मीड‍िया से कहा क‍ि वे ईस्ट बंगाल क्लब से जुड़कर गौरवांव‍ित है. क्‍लब की र‍िच ल‍िगेसी और पैशनेट फैनबेस को लेकर उत्‍साह‍ित हैं.

आईएसएल में एक करोड़ में ब‍िका राजस्‍थान का ये ख‍िलाड़ी, ईस्ट बंगाल से फुटबॉल खेलेंगे मार्तंड रैना
फुटबॉल ख‍िलाड़ी मार्तंड रैना को ईस्ट बंगाल ने 1 करोड़ रुपए में साइन किया है.

Rajasthan:  राजस्‍थान यूनाइटेड एफसी के मार्तंड रैना को एक करोड़ रुपए तीन साल के ल‍िए आईएसएल की द‍िग्‍गज टीम ईस्‍ट बंगाल ने साइन क‍िया है. मार्तंड ईस्‍ट बंगाल से खेलने वाले राजस्‍थान के पहले फुटबॉलर हैं. उन्हें तीन साल के ल‍िए साइन क‍िया गया है. अब राजस्‍थान यूनाइटेड एफसी से ट्रांसफर होकर वे अब ईस्‍ट बंगाल के ल‍िए खेलेंगे.

फुटबॉल रेवोल्‍यूशन की शुरुआत है

सेंट जेव‍ियर्स से पढ़े मार्तंड ने आरयूएफसी से खेलते हुए अपने हुनर को फुटबॉल की दुन‍िया के सामने रखा है. यही वजह रही क‍ि उन्हें इतना बड़ी धनराश‍ि में साइन क‍िया गया. म‍िड फील्ड के मास्‍टरइस युवा फुटबॉल आरयूएफसी के स‍िस्टम से परवान चढ़ी. आरयूएफसी के चेयरमैन केके टाक ने मीड‍िया से कहा क‍ि यह स‍िर्फ एक ट्रांसफर नहीं है, बल्‍क‍ि राजस्‍थान में फुटबॉल रेवोल्‍यूशन की शुरुआत है. मार्तंड राजस्थान के उभरते फुटबॉलर्स के लिए एक संदेश है कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से आईएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का सपना भी पूरा किया जा सकता है.

आरयूएफसी को 30 लाख रुपए म‍िले

मार्तंड के ट्रांसफर से आरयूएफसी को 30 लाख रुपए म‍िले हैं. आरयूएफसी के डायरेक्‍टर कमल स‍िंह सरोहा ने कहा, "मार्तंड का ट्रांसफर राजस्‍थान फुटबॉल के ल‍िए लैंडमार्क मूमेंट है. मैं खुद कॉलेज में मार्तंड के साथ खेला हूं. एक तरह से मैंने ही मार्तंड को आरयूएफसी से जोड़ा था. उसने आरयूएफसी में रहते हुए भी अपने खेल से सबका दिल जीता है, भविष्य में फुटबॉल की दुनिया में नाम कमाए यही दुआएं हैं."

मार्तंड ने कहा क‍ि मैं बंगाल फुटबॉल के ल‍िए नया नहीं हूं. पहले अदामास यूनाइटेड से खेल चुका हूं. यह मेरे ल‍िए बहुत बड़ा अवसर है. अपना बेस्ट दे सकूं और क्लब की जीत में अहम योगदान दे सकूं यहीं ख्वाहिश है.

यह भी पढ़ें: RLP के पूर्व व‍िधायक पुखराज गर्ग की पेंशन अटकी, बोले-व‍िधायक आवास पर हनुमान बेनीवाल का कब्‍जा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close