
Rajasthan Politics: जोधपुर के भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को विधायक आवास खाली नहीं करने पर नोटिस भेजा गया है. 11 जुलाई तक आवाास को खाली करने की डेडलाइन दी गई है. इस पर पुखराज गर्ग ने कहा कि हनुमान बेनीवाल की वजह से डेढ़ साल से पेंशन अटकी हुई है. पुखराज गर्ग का कहना है कि उन्होंने विधायक आवास खाली करने का पत्र विधानसभा समिति के अध्यक्ष को सौंप दिया था. लेकिन मकान खाली करने के बावजूद भी आरएलपी पार्टी की कुछ सामग्री उसमें रखी होने का बता दिया था.
"निवेदन के बाद भी नहीं किया खाली"
इसके बारे में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को भी खाली करने के लिए निवेदन कर दिया था. लेकिन, इसके बावजूद भी आरएलपी सुप्रीमो ने पार्टी सामग्री नहीं हटाई. इसके कारण से उन्हें NOC नहीं मिली है. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी तरफ से मकान खाली करने का पत्र सौंप दिया था. पिछले दिनों 1 जून को मुझे दोबारा नोटिस मिला था, और अब 11 जुलाई डेडलाइन दी गई है. अगर उसके बाद भी आरएलपी पार्टी का सामान हनुमान बेनीवाल नहीं निकाल पाते हैं, तो सरकार विधिक कार्रवाई कर उसे खाली कराएगी."
पुखराज गर्ग की डेढ़ साल से पेंशन अटकी
उन्होंने कहा कि इस वजह से उनकी पेंशन अभी तक चालू नहीं हुई है. जब सरकार पूरा कब्जा कर लेगी, तब ही उनकी पेंशन चालू हो पाएगी. पुखराज गर्ग पिछले विधानसभा चुनाव में भोपालगढ़ से विधायक रह चुके हैं, और इस बार वे चुनाव हार गए थे. लोकसभा चुनाव 2024 में पुखराज गर्ग बीजेपी में शामिल हो गए.
हनुमान बेनीवाल को भी मिला है नोटिस
हनुमान बेनीवाल का 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद हनुमान बेनीवाल और उनके दो विधायकों को आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. संपदा अधिकारी और एडीएम ज्यूडिशियल ने 11 जुलाई तक मकान खाली करने की डेडलाइन दी है. खींवसर के पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को नोटिस दिया गया है. हनुमान बेनीवाल सहित दोनों विधायकों के घर नोटिस चस्पा किया है.
हनुमान बोले-कुछ गड़बड़ नहीं किया है
घर नहीं खाली करने पर हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से कहा थाकि किराया दे रहे हैं, फ्री में नहीं रह रहे. कुछ गड़बड़ नहीं किया है, इसलिए ईडी-सीबीआई नहीं आ सकती है. सरकार से लड़ रहा हूं, इसलिए आवास को लेकर नोटिस आया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके, घर-दफ्तर से बाहर निकले लोग