विज्ञापन

फ्रांस की युवती को हुआ जयपुर के ऑटो ड्राइवर से प्यार... दूरी और फिर शादी, जानकर हैरान रह जाएंगे पूरी लव स्टोरी

ऑटो ड्राइवर जयपुर का रहने वाला था और रोज की तरह काम पर निकला था. लेकिन एक दिन उसे फ्रांस से आई युवती मिली जो भारत घुमने आई थी. फ्रांस की युवती एक दिन उस ऑटो ड्राइवर से मिली.

फ्रांस की युवती को हुआ जयपुर के ऑटो ड्राइवर से प्यार... दूरी और फिर शादी, जानकर हैरान रह जाएंगे पूरी लव स्टोरी
जयपुर का ऑटो ड्राइवर और फ्रांस की महिला

Jaipur Auto Driver Love Story: राजस्थान में विदेशी सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. राजधानी जयपुर एक पर्यटन स्थल है और विदेशी सैलानियों के आने से यहां छोटे रोजगार करने वालों की कमाई भी अच्छी होती है. लेकिन आज हम जयपुर के पर्यटन की बात नहीं कर रहे. बल्कि जयपुर के उस ऑटो ड्राइवर की बात कर रहे हैं जो विदेश से आने वाले सैलानियों को घुमाने का काम करता था. ऑटो ड्राइवर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे किसी विदेशी पर्यटक से प्यार हो जाएगा. इतना ही नहीं विदेशी पर्यटक भी उससे इतना प्यार करेगी कि उसके लिए सात समुंदर पार उसके बिना रह नहीं पाएगी. जबकि इस बीच कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन प्यार ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार दो अलग-अलग देश और रहन-सहन वाले एक दूजे के हो गए.

ऑटो ड्राइवर जयपुर का रहने वाला था और रोज की तरह काम पर निकला था. लेकिन एक दिन उसे फ्रांस से आई युवती मिली जो भारत घुमने आई थी. फ्रांस की युवती एक दिन उस ऑटो ड्राइवर से मिली. दोनों की बातचीत शुरू हुई और जयपुर घुमाने के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. लेकिन यह दोस्ती आखिरकार प्यार में बदल गया. दोनों की भाषा अलग थी लेकिन दोनों के जज्बात एक थे. हालांकि आज के दौर में ऐसा प्यार शायद ही देखने को मिलता है. इस प्यार में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

ऑटो ड्राइवर की प्यार की कहानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उसने पूरी कहानी बताई है. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

वीडियो में फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि मैं भारत में एक ऑटो ड्राइवर था लेकिन फ्रांस से आई हुई सारा ने मेरी जिंदगी ही बदल दी. मैं जयपुर में एक मामूली सा ऑटो ड्राइवर था. मेरी जिंदगी एक ही पल में बदल गई जब मुझे सवारी के रूप में सारा मिली. सारा यूरोप से भारत घूमने आई थी. मैने उसे दो हफ्ते तक अपनी ऑटो रिक्शा में पूरा जयपुर घुमाया. उन दो हफ्तों में हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. जब सारा यूरोप वापस गई तो दूरी का एहसास हुआ. लेकिन उस कई घंटे की होने वाले रोज की बातचीत ने हमारी इस दोस्ती को प्यार में बदल दिया. इन दूरियों को हमेशा खत्म करने के लिए हमने शादी करने का फैसला किया. लेकिन सारा की फैमली ने इस शादी से मना कर दिया था. क्योंकि में 10वीं फेल और एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर था. दसवीं पास न होने के कारण मेरी फ्रांस की वीजा भी कई बार रिजेक्ट हो गई थी. और एक दिन आखिरकार मैं फ्रांस आ ही गया और हमने शादी कर ली. आज हम दिवाली और क्रिसमस साथ मनाते हैं. लोग कहते थे कि वह तुम्हें छोड़ देगी. लेकिन 13 साल बाद भी वह मेरे साथ है. आज हमारा एक छोटा सा परिवार है और हम अपने सपनों की दुनिया में जी रहे हैं. प्यार का कोई रूप रंग नहीं होता प्यार तो बस हो जाता है. 

ऑटो ड्राइवर और फ्रांस की युवती सारा आज 13 साल से साथ रह रहे हैं और दोनों के दो बच्चे भी है. दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं. ऐसा प्यार शायद ही देखने को मिलता है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close