मदद के नाम पर महिला के साथ गैंग रेप, पुलिस ने किया केस दर्ज

आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा.  बीते 4 जून को आरोपी ने अपने साथी  हेमंत, रूपा  और दो अन्य लोगों ने शराब शराब नशे में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

राजस्थान में महिला के साथ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. दौसा जिले के बसवा थाना में एक महिला से मदद के नाम पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

बसवा थाना पुलिस ने बताया कि महिला ने मामला दर्ज कराया कि उसका पति अप्रैल माह में किसी आपराधिक मामले में अलवर जेल में बंद था. उसकी सगी बहन ने उसको मोबाइल से करके कहा कि उसके पति दीपक उर्फ दीपचंद की राजगढ़ में अलवर के वकीलों से अच्छी खासी जानकारी है. वह तुम्हारे पति की कोर्ट से जमानत करवा देंगे. महिला बीते 20 अप्रैल को अपनी बहन के घर आ गई.

Advertisement

सगी बहन का पति दीपचंद महिला को बाइक पर बैठाकर राजगढ़ ले गया और  धोली गुमटी के पास में एक किराए के मकान पर ले आया, जहां 20 अप्रैल को रात करीब 11 बजे उसके साथ जबरन रेप किया और महिला की अश्लील वीडियो बना कर रख लिया. दूसरे दिन सुबह उसने अपनी बहन को घटना के बारे बताया तो बहन व उसके पति ने अश्लील विडियो वायरल करने  की धमकी देते उसे जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा. बीते 4 जून को आरोपी ने अपने साथी  हेमंत, रूपा  और दो अन्य लोगों ने शराब शराब नशे में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पति के जेल से रिहा होने  के बाद महिला ने पति को सारी आपबीती सुनाते हुए बसवा थाने में सामूहिक  दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. बसवा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मानपुर डीवाईएसपी दीपक कुमार इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरकार के दावों की पोल खोल रहा है ये स्कूल, भेड़-बकरियों के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर

ये भी पढ़ें- बड़ी सफलता : भीलवाड़ा भट्टी कांड में फरार महिला अपराधी गिरफ्तार, 20 हज़ार रुपये का था इनाम