विज्ञापन
Story ProgressBack

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 100 स्पेशल ट्रेनें अब नियमित रूप होंगी संचालित, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. भारतीय रेलवे ने 100 स्पेशल ट्रेनों को नियमित रूप से संचालित करने का फैसला लिया है. एक जुलाई से ये सभी स्पेशल ट्रेनें नियमित रूप से संचालित होंगी. देखें पूरी लिस्ट.

Read Time: 6 mins
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 100 स्पेशल ट्रेनें अब नियमित रूप होंगी संचालित, देखें पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Indian Railway: राजस्थान में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को अब रेलवे ने नियमित ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने 50 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 100 अप-डाउन ट्रेनों का चयन किया है, जिन्हें अब नियमित रूप से चलाया जाएगा रेलवे के फैसले से अब यह ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ सकेंगी और प्रदेश के लाखों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. इन ट्रेनों को नियमित किए जाने के साथ ही अब इनके नंबर भी बदल जाएंगे. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है.

यह स्पेशल ट्रेनें अब नियमित संचालित होंगी

  1. गाड़ी संख्या 04701/04702, बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54701/54702, बठिण्डा-लालगढ- बठिण्डा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 04703/04704, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54703/54704, बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 04753/04754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54753/54754, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 04755/04756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54755/54756, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 04759/04760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54759/54760, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  7. गाड़ी संख्या 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  8. गाड़ी संख्या 04765/04766, धुरी-बठिण्डा-धुरी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54765/54766, धुरी-बठिण्डा-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी.
  9. गाड़ी संख्या 04781/04782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54781/54782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  10. गाड़ी संख्या 04785/04786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54785/54786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  11. गाड़ी संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54787/54788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  12. गाड़ी संख्या 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54789/54790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  13. गाड़ी संख्या 04793/04794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54793/54794, सवाईमाधोपुर-मथुरा-सवाईमाधोपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  14. गाड़ी संख्या 04803/04804, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54803/54804, सीकर-रेवाडी-सीकर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  15. गाड़ी संख्या 04825/04826, जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74843/74844, जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  16. गाड़ी संख्या 04827/04828, परबतसर-मकराना-परबतसर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74845/74846, परबतसर-मकराना-परबतसर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  17. गाड़ी संख्या 04831/04832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74831/74832, बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  18. गाड़ी संख्या 04839/04840, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74839/74840, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  19. गाड़ी संख्या 04841/04842, जोधपुर-भीलडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74841/74842, जोधपुर-भीलडी-जोधपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  20. गाड़ी संख्या 04843/04844, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54813/54814, जोधपुर-बाडमेर-जोधपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  21. गाड़ी संख्या 04845/04846, जोधपुर-बिलाडा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54825/54826, जोधपुर-बिलाडा-जोधपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  22. गाड़ी संख्या 04847/04848, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74851/74852, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  23. गाड़ी संख्या 04855/04856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74855/74856, बीकानेर-रतनगढ- बीकानेर  रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  24. गाड़ी संख्या 04857/04858, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74857/74858, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  25. गाड़ी संख्या 04859/04860, सीकर-चूरू-सीकर स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74859/74860, सीकर-चूरू-सीकर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  26. गाड़ी संख्या 04861/04862, जयपुर-चूरू-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74861/74862, जयपुर-चूरू-जयपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  27. गाड़ी संख्या 04867/04868, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74853/74854, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  28. गाड़ी संख्या 04869/04870, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74849/74850, रतनगढ-सरदार शहर-रतनगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  29. गाड़ी संख्या 04871/04872, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74801/74802, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  30. गाड़ी संख्या 04881/04882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 54881/54882, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  31. गाड़ी संख्या 04883/04884, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 74811/74812, मेडता सिटी-मेडता रोड-मेडता सिटी रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  32. गाड़ी संख्या 09601/09602, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59605/59606, उदयपुर-चित्तौडगढ-उदयपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  33. गाड़ी संख्या 09605/09606, अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 79601/79602, अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  34. गाड़ी संख्या 09607/09608, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59607/59608, अजमेर-पुष्कर टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  35. गाड़ी संख्या 09611/09612, उदयपुर-बड़ी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59603/59604 उदयपुर-बड़ी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  36. गाड़ी संख्या 09613/09614, उदयपुर-बड़ी सादडी-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59609/59610, उदयपुर-बड़ी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  37. गाड़ी संख्या 09615/09616, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59601/59602, अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  38. गाड़ी संख्या 09629/09630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59629/59630, जयपुर-फुलेरा-जयपुर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  39. गाड़ी संख्या 09631/09632, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59631/59632, हिसार-रेवाडी-हिसार रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  40. गाड़ी संख्या 09695/09696, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 52075/52076, मारवाड जं.-खामली घाट-मारवाड जं. रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  41. गाड़ी संख्या 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59708/59707, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  42. गाड़ी संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल  रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59710/59709, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  43. गाड़ी संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59732/59731, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  44. गाड़ी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59712/59711, सूरतगढ- बठिण्डा -सूरतगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  45. गाड़ी संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59734/59733, सूरतगढ- अनुपगढ-सूरतगढ रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  46. गाड़ी संख्या 05835/05836, मंदसौर -उदयपुर-मंदसौर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 59835/59836, मंदसौर -उदयपुर-मंदसौर रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  47. गाड़ी संख्या 04171/04172, मथुरा-अलवर-मथुरा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 51971/51972, मथुरा-अलवर-मथुरा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  48. गाड़ी संख्या 04173/04174, मथुरा-जयपुर-मथुरा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 51973/51974, मथुरा-जयपुर-मथुरा रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  49. गाड़ी संख्या 01911/01912, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 64619/64620, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.
  50. गाड़ी संख्या 01903/01904, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाड़ी संख्या 64621/64622, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह रेलसेवा के रूप में संचालित होगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CM भजनलाल और एमपी के मुख्यमंत्री ने मोहन यादव ने 20 साल पुराना विवाद सुलझाया, पार्वती-कालीसिंध नदी परियोजना पर एमओयू
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 100 स्पेशल ट्रेनें अब नियमित रूप होंगी संचालित, देखें पूरी लिस्ट
Due to heavy rain in Bundi traffic remained disrupted four cattle were washed away
Next Article
Rajasthan News: बूंदी में तेज बारिश से उफान पर नदी नाले, स्टेट हाईवे 34 पर आवागमन बाधित, चार मवेशी बहे
Close
;