विज्ञापन

Google Doodle on India's 79th Independence Day: जयपुर की नीली मिट्टी की टाइल ने गूगल डूडल में पाई जगह, स्वतंत्रता दिवस पर देश की कला को सलाम

Independence Day 2025 Celebration: इस बार गूगल का ये डूडल भी उसी जश्न का हिस्सा बन गया है – और राजस्थान की कला ने इस जश्न में अपनी चमक बिखेरी है.

Google Doodle on India's 79th Independence Day: जयपुर की नीली मिट्टी की टाइल ने गूगल डूडल में पाई जगह, स्वतंत्रता दिवस पर देश की कला को सलाम
Google Doodle Celebrates Independence Day

Rajasthan News: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जो देश की पारंपरिक टाइल डिजाइनों से प्रेरित है. इस खास डूडल में राजस्थान की शान मानी जाने वाली जयपुर की नीली मिट्टी के बर्तनों (Blue Pottery) को भी जगह दी गई है. गूगल के अंग्रेजी नाम के हर अक्षर को अलग-अलग पारंपरिक टाइल डिजाइन से बनाया गया है. ‘G' अक्षर जयपुर की नीली मिट्टी की टाइल से बना है, जिसमें फूल-पत्तियों की सुंदर कलाकारी दिखाई गई है. ये वही कला है जो जयपुर की गलियों, हवेलियों और बर्तनों में देखने को मिलती है.

जानें किसने किया डिजाइन

बाकी टाइलों में देश की दूसरी पारंपरिक कलाएं शामिल हैं, जैसे बंगाल की टेराकोटा, और हर टाइल में देश की उपलब्धियों की झलक मिलती है – जैसे अंतरिक्ष मिशन, क्रिकेट, शतरंज और भारतीय सिनेमा. इस डूडल को बूमरैंग स्टूडियो के कलाकार मकरंद नारकर और सोनल वासवे ने डिजाइन किया है. उनका कहना है कि ये डूडल भारत की पारंपरिक कलाओं और उपलब्धियों को सलाम करता है. 

15 अगस्त को जगह-जगह होता है ध्वजारोहण

15 अगस्त को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. देशभर में इस दिन को झंडारोहण, देशभक्ति के गीत, नाटक, नृत्य और पतंगबाज़ी जैसे आयोजनों से बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर देश के नागरिक विभिन्न समारोहों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और देशभक्ति की व्यक्तिगत अभिव्यक्तियों के साथ अपनी आजादी और गौरव का जश्न मनाते हैं तथा देश भर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए जाते हैं. इसमें कहा गया है कि परिवार और आस-पड़ोस के लोग देशभक्ति के गीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुत करने के लिए एकत्रित होते हैं. घरों और गलियों को राष्ट्रीय ध्वज से सजाया जाता है. इस दिन लोग पतंग उड़ाते हैं. व्यापक पैमाने पर मनाया जाने वाला यह उत्सव राष्ट्र के अतीत का सम्मान करता है और उसके भविष्य का जश्न मनाता है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले खुशखबरी! PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान, अब GST में होगी भारी कटौती

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close