विज्ञापन

Bhajanlal Sharma Reengus Visit: 'सभी शांति बनाए रखें...', सीएम कार्यक्रम स्थल के सामने भोपतपुरा पावर ग्रिड की घास में लगी आग

Rajasthan CM Shekhawati Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के तीन दिवसीय शेखावाी दौरे का आज पहला दिन है. उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से ठीक पहले ही भोपतपुरा पावर ग्रिड की घास में अचानक ये आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Bhajanlal Sharma Reengus Visit: 'सभी शांति बनाए रखें...', सीएम कार्यक्रम स्थल के सामने भोपतपुरा पावर ग्रिड की घास में लगी आग
रींगस में स्थित भोतपुरा पावर ग्रिड की घास में लगी आग.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे का आज पहला दिन है. कुछ ही समय पहले वे सड़क मार्ग से होते हुए रींगस कस्बा पहुंचे हैं. इस दौरान उनका सरगोठ बॉर्डर पर जोरदार स्वागत किया गया है. वहां से वे भोपतपुरा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि सीएम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही भोपतपुरा पावर ग्रिड के कचरे और घास-फूस में आग लग गई, जो बढ़ती ही जा रही है.

विधायक कर रहे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

इसके ठीक सामने ही सीएम की सभा आयोजित की गई है, जहां से माइक पर विधायक सुभाष मील शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं. लेकिन आग खाली पड़े बड़े एरिया में फैलती जा रही है, जिस पर काबू पाने में काफी समय लग सकता है. पावर ग्रिड के ऊपर उठता हुआ काला धुआं इस वक्त साफ देखा जा सकता है.

आग बुझाने की जारी कोशिश के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भोपतपुरा के सभा स्थल पर पहुंच चुके हैं. यहां खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस वक्त सीएम मंच से जनता को संबोधित कर रहे हैं.  उनके साथ कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा समेत सीकर जिला भाजपा के अनेक नेता मौजूद हैं. आज इससे पहले सीएम ने टांटियावास टोल, श्रीमाधोपूर, चौमूं और गोविंदगढ़ भी जनसभा की. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सीएम ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर की हैं, जिसमें जनता उनका भव्य स्वागत करती हुई नजर आ रही है.

सीकर सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई

सीएम यहां से पलसाना, बाजौर होते हुए सीकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे वहां जनसुनवाई करेंगे. इसके बाद वे अधिकारियों की बैठक भी लेंगे. इसके पश्चात वे धोद, लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे. 20 अप्रैल को सीएम मण्डावा और मुकुन्दगढ़ के रास्ते झुंझुनूं सर्किट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे. यहां से वे गुढ़ा मोड़, बगड़, चिड़ावा के रास्ते पिलानी पहुंचेंगे. दौरे के आखिरी दिन सीएम शर्मा बिट्स पिलानी में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यहां से वे हवाई मार्ग से मलसीसर पहुंचेंगे, जहां पीने के पानी के डैम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे चूरू पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें:- बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री से की जैसलमेर DM की शिकायत, शेखावत बोले- 'वो कांग्रेस की पाठशाला में...'

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close