विज्ञापन

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर क्रेड‍िट लेने की मची होड़, NDTV पर हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल भ‍िड़े

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने रद्द कर द‍िया. इसके बाद आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल मीणा आमने-सामने आ गए. दोनों में तू-तू, मैं मैं हो गई.

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर क्रेड‍िट लेने की मची होड़, NDTV पर हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल भ‍िड़े
किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल एक दूसरे से भिड़ गए.

हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि अब बाइट देने वाले बहुत लोग आ जाएंगे. जब ये हो गया था क‍ि कुछ नहीं होने वाला तो ये बात हुई थी क‍ि कुछ तो होगा, और हाईकोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आया तो द‍िल्‍ली कूच होगा. यहां क‍ितने प्रदर्शन हुए क‍ि लाखों युवा साथ आए. पूरे देश में माहौल बन गया था क‍ि राजस्‍थान पेपर लीक माफ‍िया का अड्डा है. कांग्रेस ने पेपर लीक कराए और बीजेपी पर्दा डाल रही थी. सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्री केके ब‍िश्‍नोई पर्दा डाल रही है.

किरोड़ी बोले- पर्दा डालने वाली जैसी बात नहीं 

इसके बाद मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा भी एनडीटीवी से जुड़ गए. क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देता है, वो देश में लागू होता है और उसे माना जाता है. कैब‍िनेट सब कमेटी बनाई थी. सब कमेटी ने जांच की थी, और जांच की पूरी जानकारी अदालत को दे दी थी. पर्दा डालने वाली जैसी कोई बात नहीं थी.

"मैं तो शुरू से कह रहा था परीक्षा रद्द करो"

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैं तो शुरू से कह रहा था क‍ि भर्ती परीक्षा रद्द करो. दो बार मुख्‍यमंत्री को कह द‍िया था, तीन बार बयान दे द‍िया था. मेरी मर्यादाएं और सीमाएं हैं क‍ि मैं सरकार में रहकर सड़क पर नहीं उतर सकता. मैं इतना बोल रहा हूं, वही बहुत है. ज‍ितने भी पेपर लीक हुए थे तो कोई सड़क पर नहीं आया, मैं सड़क पर आया."

"क्रांति मैं ही करूंंगा डॉक्टर साहब की उम्र हो गई"   

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "20 साल से सड़क पर मैं ही था. पर्दा डॉक्‍टर साहब नहीं डाल रहे थे. पर्दा तो भजनलाल शर्मा डाल रहे थे." इसके बाद क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हम्म यही क्रांत‍ि करेंगे. बात बढ़ी तो हनुमान बेनीवाल ने कहा,  "क्रांति‍ मैं ही करूंगा, इनकी तो उम्र हो गई है."

"मेरी जितना परिश्रम करना सीखो" 

इसके बाद क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि मेरी उम्र क‍ितनी भी हो गई हो, लेक‍िन मेरी ज‍ितना पर‍िश्रम करना सीखो, फर्जीवाड़ा मत करो. इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि मेरे से ज्‍यादा आपको कौन जानता है डॉक्‍टर साहब. मेरे को छोड़कर चले गए आप. आपने आद‍िवासी पार्टी बनाकर हमें ही धोखा दे द‍िया. आपको पूरा राजस्‍थान जानता है आप क्‍या करते हो."

"ज्यादा मत बोलो नहीं तो तुम्हारा भी नाम जुड़ जाएगा" 

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि ज्‍यादा मत बोलो नहीं तो तुम्‍हारा नाम जुड़ जाएगा. नागौर में नेतागीरी कर लो. इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि आप राजस्‍थान के नेता कब हो गए. डॉक्‍टर साहब आपका जमाना गया. आपको जान गए लोग.

क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि तू दौसा आया था तो तुझे पुल‍िस ने लाठी मारी तो मेरे सामने स्‍टेशन में घुस गया था. इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि आप मुझे छोड़कर क्‍यों भागे. दोनों ने एक दूसरे को लुटेरा तक कह द‍िया. क‍िरोड़ी लाल ने कहा राजनीत‍ि में लाने वाला मैं और आगे बढ़ाने वाला मैं हूं.

"सभी गुंडे और चोरों की मदद करते हो"

हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि सभी गुंडे और चोरों की मदद करते हो. हनुमान बेनीवाल ने क‍िरोड़ी लाल मीणा को उनकी सीमा में रहने तक कह द‍िया. हनुमान बेनीवाल ने क‍िरोड़ीवाल को अपशब्‍द तक कह डाला. हनुमान ने कहा क‍ि आप जैसा नकली आदमी मैंने देखा नहीं. हनुमान बेनीवाल को चोर तक कह द‍िया.

यह भी पढ़ें:  एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द, राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close