विज्ञापन

Rajasthan Politics: पायलट-गहलोत और डोटासरा को हनुमान का चैलेंज, बोले- 'पार्टी बनाकर लड़ लो, 3 हजार वोट नहीं मिलेंगे'

Hanuman Beniwal Speech in Didwana: हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि राजस्थान की राजनीति में आरएलपी कब्जा करेगी और आने वाले समय में आरएलपी का मुख्यमंत्री बनेगा.

Rajasthan Politics: पायलट-गहलोत और डोटासरा को हनुमान का चैलेंज, बोले- 'पार्टी बनाकर लड़ लो, 3 हजार वोट नहीं मिलेंगे'
अशोक गहलोत, हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट.

Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं को अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं. आरएलपी सुप्रीमो का कहना है कि इन नेताओं को 3 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे. अगर खुद की पार्टी बनाकर मैदान में उतरेंगे तो पता लग जाएगा कि वो कितने बड़े नेता हैं. बेनीवाल ने यह बात सचिन पायलट, अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लेते हुए दिया है.

'लोकसभा में सो जाते थे राजस्थान के सांसद'

हनुमान बेनीवाल का कहना है कि खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना बड़ा मुश्किल है. जिस तरह बड़े चैनल के बीच यूट्यूबर्स की स्थिति होती है, ठीक वैसा ही हाल बड़ी पार्टी के बीच छोटी पार्टियों का होता है. मैं खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहा हूं, ये बड़ी बात है. जब मैं दिल्ली चुनकर गया था तो बिहार, यूपी पंजाब के सांसद कहते थे कि राजस्थान के सांसद तो खाना खाकर लोकसभा में सो जाते हैं. लेकिन मैंने लोकसभा में राजस्थान की आवाज उठाई और इस विचारधारा को बदला. 5 साल मैंने दिल्ली में लड़ाई लड़ी और हर मुद्दे पर बोलता हुआ नजर आया. मैं आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा, क्योंकि ये मेरा लक्ष्य है. 

2028 में राजस्थान के अंदर RLP का सीएम बनाने का लक्ष्य

डीडवाना में मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, 'आपने कभी सोचा कि जो लोग नागौर को अपने रिमोट कंट्रोल से चलाते थे, उन नेताओं की क्या स्थिति हो गई. मेरी पार्टी के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करा कर कार्यकर्ताओं से उनके नाम के नारे लगवाए जा रहे हैं. क्या स्थिति रह गई उन लोगों की? ऐसे खुश होने को तो कोई भी खुश हो जाए. जो कायर थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन असली लड़ाके अभी मेरे साथ हैं. मैं उनके साथ-साथ चल रहा हूं. मेरा मकसद है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में मजबूत होकर 2028 में सत्ता पर कब्जा करे. अभी पंचायत चुनाव आ रहे हैं. हम पूरे राजस्थान में ये चुनाव अपने दम और ताकत पर लड़ेंगे.'

'बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं कांग्रेस के कई नेता'

बेनीवाल ने कहा, 'मैंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तीन बार मदद की. इस वजह से अशोक गहलोत नहीं चाहते कि हनुमान बेनीवाल आगे बढ़े. कांग्रेस किसी ईमानदार व्यक्ति को आगे बढ़ते हुए देखना नहीं चाहती. कांग्रेस के जो नेता बड़े पदों पर बैठे हैं आज वे अगर निर्दलीय चुनाव में उतर जाएं तो शायद 5 हजार वोट भी न आएं. इसीलिए कह रहा हूं. वो मेरी होड़ नहीं कर सकते. कांग्रेस के तमाम नेता भारतीय जनता पार्टी की गोदी में बैठे हैं और अमित शाह से मिलने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:- जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू, कोटा में 4 सेंटर पर दो पारियों में होगा एग्जाम, ड्रेस कोड को लेकर NTA सख्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close