विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल, आधा दर्जन अधिकारियों को तलब करके की गई मीटिंग

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में टंगस्टन का खनन पुन: शुरू करने की मांग की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल, आधा दर्जन अधिकारियों को तलब करके की गई मीटिंग
नितिन गडकरी से हनुमान बेनीवाल ने की मुलाकात

Hanuman Beniwal: दिल्ली में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे. बेनीवाल ने विभिन्न विकास कार्यों और सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने के संदर्भ में नितिन गडकरी से मुलाकात करने पहुंचे थे. वहीं गडकरी ने मंत्रालय के आधा दर्जन अफसरों को तलब करके बेनीवाल के साथ बैठक रखी जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

वहीं मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगो के दूसरे बैच के संबंध में तथा वर्ष 2021-22 अतिरिक्त अनुदान की अनुपूरक मांगो पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कई मुद्दों को उठाया .

केंद्र के बजट को राज्यों द्वारा खर्च तक नहीं किया जा रहा है

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार आज अतिरिक्त बजट की मांग कर रही है लेकिन केंद्र द्वारा किसी भी राज्य के लिए या किसी योजना में बजट का आवंटन होता है तो उसके व्यय की प्रभावी मॉनिटिंग केंद्र को करनी चाहिए, उन्होंने वित्त मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि केंद्र की विभिन्न योजनाओं हेतु भेजी गई राशि में से 1.40 लाख करोड़ रुपए अब भी बैंक खातों में पड़े है, इसका जिक्र इस बजट में भी किया गया .

सांसद ने एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने तथा  किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की मांग पुनः संसद में उठाई .

महंगाई को नियंत्रित करे सरकार

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि  देश में पेट्रोल ,डीजल और घरेलू गैस की कीमतों ने आसमान छू रखा है इसलिए सरकार पेट्रोल व डीजल और घरेलू गैस की कीमतों को कम करने के लिए त्वरित कदम उठाए और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करके आम आदमी को राहत प्रदान करे.

राजस्थान के लंबित जल विवादों का करे निस्तारण

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जल को लेकर पंजाब समझौते के बावजूद राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है, वहीं नहर में पानी कम आने से बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले से लेकर जैसलमेर के मोहनगढ़ तक किसान सिंचाई के पानी की कमी से झुंझ रहे है वहीं नहरों में पंजाब से आ रहे गंदे पानी से राजस्थान के एक दर्जन जिलों के लोग बीमारियों से झुंझ रहे हैं,सांसद ने नहरों में गंदे पानी की आवक को बंद करने तथा राजस्थान के लंबित जल विवादों का निस्तारण करने की मांग उठाई .

किसानों को मिले खातेदारी में छोटे खनन पट्टे 

सांसद हनुमान बेनीवाल ने  संसदीय क्षेत्र नागौर सहित राजस्थान के कई जिलों में निकलने वाले लाइम स्टोन , बजरी व अन्य खनिजों के लिए एक या दो हैक्टेयर के छोटे पट्टे किसानों को देने की मांग की वहीं हाल ही में गुजरात के व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बेराईटस, क्वार्ट्ज और फैल्सफार तथा अभ्रक आदि को माइनर से मेजर मिनरल में सम्मिलित करने की अधिसूचना जारी कर दी इससे राजस्थान के लाखों छोटे उद्यमियों को नुकसान होगा, उनका काम काज प्रभावित हो जाएगा, ऐसे निर्णयों की सरकार को वापिस समीक्षा करनी चाहिए.

टंगस्टन और पान मैथी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में टंगस्टन का खनन पुन: शुरू करने की मांग की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए विश्व विख्यात पान मैथी को जीआई टैग देने की मांग करते हुए कहा कि जीआई टैग के आवेदन पर जो कमियां आपके मंत्रालय ने निकाली उन कमियों की पूर्ति करके जिला प्रशासन नागौर द्वारा भेज दी गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बदलेगा 'माउंट आबू' का नाम? सीएम को पत्र लिख कर राज्य मंत्री ने की इस नाम की वकालत

यह वीडियो भी देखेंः

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close