विज्ञापन

Rajasthan: स्‍कूल में रंगरेल‍िया मनाने वाले हेड मास्‍टर और मह‍िला टीचर बर्खास्‍त, वीड‍ियो हुआ था वायरल 

Rajasthan: च‍ित्‍तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र के एक स्‍कूल के हेड मास्टर और एक श‍िक्षिका का स्‍कूल में आपत्‍तिजनक वीड‍ियो वायरल हुआ था. श‍िक्षा विभाग ने दोनों के ख‍िलाफ आदेश जारी क‍िया है.  

Rajasthan: स्‍कूल में रंगरेल‍िया मनाने वाले हेड मास्‍टर और मह‍िला टीचर बर्खास्‍त, वीड‍ियो हुआ था वायरल 

Rajasthan: च‍ित्‍तौड़गढ़ के एक स्‍कूल में रंगरेल‍िया मनाने वाले हेड मास्‍टर और महिला टीचर को बर्खास्‍त कर द‍िया. हेडमास्टर और महिला टीचर की अश्लील हरकतें कैमरे में कैद हो गई. पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन भी ले लिया. मामला जिले के गंगरार ब्लॉक में खेड़ा ग्राम पंचायत की सरकारी स्कूल का है. पहले दोनों को न‍िलंब‍ित क‍िया गया था. अब उन्हें बर्खास्‍त कर द‍िया गया. 

ग्रामीणों को डराता था संस्था प्रधान

ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंसिपल का यह रवैया पिछले कई दिनों से जारी है. जब उसे पहले भी ऐसा नहीं करने के लिए समझाया गया तो वह अपनी हैसियत और उच्च स्तरीय संपर्क की धौंस देता था. यही नहीं, वह उल्टे ग्रामीणों को ही डरा देता था. जानकारी में सामने आया कि संस्था प्रधान की इस हरकत को कैद करने के लिए ग्रामीणों ने ही स्कूल में खुफिया कैमरा लगाया था. इस बात से अनजान हेडमास्टर की गंदी करतूत का इस बार पर्दाफाश हो गया. 

जांच के ल‍िए अध‍िकार‍ियों की टीम स्‍कूल पहुंची थी  

सोमवार (20 जनवरी) को जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम स्कूल पहुंची थी.चित्तौड़गढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए वीडियो मिले हैं, जिनमें शाला प्रधान अरविंद नाथ व्यास और एक महिला शिक्षक कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. 

कैमरा छ‍िपाकर लगा द‍िया था, करतूत कैद 

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति ने आज मामले की जांच की. शर्मा ने बताया कि कमरे की छत के पास एक कैमरा छिपाकर रखा गया था, जिसमें दोनों की गतिविधियां कैद हो गई थीं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वहां कैमरा किसने लगाया था. इस स्कूल में सात महिलाओं समेत नौ लोगों का स्टाफ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32030 में से सिर्फ 14168 बच्चे हुए पास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close