विज्ञापन

Jhunjhunu News: पहाड़ से गिरे, पैर तुड़वाए! डेनिस बावरिया हत्याकांड के 3 आरोपी भागने के चक्कर में हुए अपाहिज

झुंझुनू हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस से भागने के चक्कर में इनमें से 3 आरोपियों के पैर टूट गए हैं. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पढ़ें रविंद्र चौधरी की रिपोर्ट.

Jhunjhunu News: पहाड़ से गिरे, पैर तुड़वाए! डेनिस बावरिया हत्याकांड के 3 आरोपी भागने के चक्कर में हुए अपाहिज
हिस्ट्रशीट के 5 हत्यारों को पकड़कर पहाड़ पर ले गई पुलिस, 3 तुड़वा बैठे अपने पैर, हालत चलने लायक भी नहीं
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के अपहरण, बेरहमी से मारपीट और हत्या के सनसनीखेज मामले (Denis Bawaria Case) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरान करने वाली बात यह रही कि गिरफ्तार हुए 5 में से 3 आरोपी पुलिस से भागने की कोशिश में पहाड़ी से गिरकर अपने पैर तुड़वा बैठे और अब ठीक से चल भी नहीं पा रहे. एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने शनिवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया. 

'गड्ढे में गिरे और पैर तुड़वा बैठे'

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा था. जब कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया के देरवाला की पहाड़ी में छिपे होने की बात कही. जब पुलिस टीम इन तीनों आरोपियों को लेकर पहाड़ी पर पहुंची, तो इन तीनों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. इसी कोशिश में तीनों आरोपी पहाड़ी से नीचे एक गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में एक आरोपी के दोनों पैर टूट गए. जबकि दो आरोपियों का एक-एक पैर टूट गया.

'पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह'

एएसपी राजावत ने बताया कि डेनिस बावरिया की हत्या के पीछे की मुख्य वजह पुरानी रंजिश है. हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया का डेनिस बावरिया के साथ लंबे समय से आपसी झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश के चलते दिवाली के पहले दिन रात को मुख्य आरोपियों ने अपने गुर्गों से डेनिस की रैकी करवाई और फिर उसे अगवा कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अब मुख्य आरोपियों मंदीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, प्रशांत उर्फ पोखर और हितेश मील सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग-अलग टीमें लगाकर लगातार दबिश दे रही है. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

फरार आरोपियों की तलाश जारी

एएसपी ने आगे बताया, 'इस मामले में कुल 12 बदमाश नामजद हैं. गिरफ्तार आरोपियों में कपिल कस्वां (हरियाणा के बादशाहपुर से), राहुल उर्फ राज जाड़ीवाल, ताराचंद मेघवाल, और पंकज जाट (सीकर जिले से) शामिल हैं. मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया (बिसाऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर) और हार्डकोर बदमाश दीपक मालसरिया अभी भी फरार हैं. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं. हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.' पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:- जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने ग्रहण किया पदभार, पहले दिन ही बताया खास प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close