विज्ञापन

Happy Holi 2025: ढोल और चंग की धाप पर गूंजे होली के गीत, करौली में भगवान मदनमोहन के मंदिर से हुई पर्व की शुरुआत

Rajasthan: करौली के इस मंदिर में मंगला आरती पर श्रद्धालुओं ने भगवान मदन मोहन के चरणों में रंग गुलाल अर्पित कर होली खेली.

Happy Holi 2025: ढोल और चंग की धाप पर गूंजे होली के गीत, करौली में भगवान मदनमोहन के मंदिर से हुई पर्व की शुरुआत
मंगला आरती पर श्रद्धालुओं ने भगवान मदन मोहन के चरणों में गुलाल अर्पित कर होली खेली.

Holi Celebration in Karauli: रंगों के पर्व होली की धूम देशभर में दिख रही है. राजस्थान (Rajasthan) के करौली में धुलंडी उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है. पर्व की शुरुआत लघु वृंदावन के नाम से पहचान रखने वाले करौली में क्षेत्र में भगवान मदन मोहन मंदिर से हुई. मंगला आरती पर श्रद्धालुओं ने भगवान मदन मोहन के चरणों में गुलाल अर्पित कर होली खेली. इसके बाद मदना के आंगन में जमकर रंग गुलाल-अबीर उड़ा. श्रद्धालुओं ने ढोल और चंग की थाप पर होली गीत गए. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को रंगों के पर्व की बधाई दी. 

शहर की सड़कों पर बिखरा रंग-गुलाल

मस्तानों की टोली मदन मोहन मंदिर से नाचते-गाते निकली तो शहर की सड़कों पर रंग-गुलाल बिखर गया. धुलंडी के अवसर पर सुबह से ही युवा, बच्चे घरों से निकले. एक- दूसरे को रंग गुलाल, अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. 

गली-मोह्लल्लों में होली के गीतों की गूंज

होली के गीतों की गूंज गली-मोहल्लों में सुनाई दे रही है. रंगोत्सव की बधाई देने के लिए लोग घरों से निकलते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे. आस-पड़ोस और सगे-संबंधियों को होली की शुभकामनाएं दी. 

प्रशासन की अपील- अफवाहों से बचें

इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों, गली मोहल्लों, धार्मिक स्थलों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही सामाजिक सोहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई.

यह भी पढ़ेंः मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने किया होलिका दहन, रंग- बिरंगी रोशनी से सजा उदयपुर का सिटी पैलेस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close