विज्ञापन

Holi 2025: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने किया होलिका दहन, रंग- बिरंगी रोशनी से सजा उदयपुर का सिटी पैलेस

Mewar Royal Family: इस विशेष पूजा-अर्चना में पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.

Holi 2025: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने किया होलिका दहन, रंग- बिरंगी रोशनी से सजा उदयपुर का सिटी पैलेस
सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक प्रांगण में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने परंपरा का निवर्हन किया.

Holi Celebration in City Palace Udaipur: फाल्गुन पूर्णिमा पर गुरुवार को उदयपुर के सिटी पैलेस में भी पारंपरिक रूप से होलिका दहन किया गया. सिटी पैलेस के एतिहासिक माणक चौक प्रांगण में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार ने परंपरा का निवर्हन किया. महोत्सव के मौके पर सिटी पैलेस में रंग-बिरंगे पुष्पों और बहुरंगी रोशनी से आकर्षक सजावट की गई. इस मौके पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ परिवार के साथ शाही लवाजमे में माणक चौक में पहुंचे. यहां होलिका दीपन स्थल पर पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ होलिका का विधि-विधान से पूजन करवाया.

माणक चौक में परिवार के साथ किया परंपरा का निर्वहन 

प्राचीनकाल से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करते हुए होलिका को ओढ़नी धारण करवाकर, पुष्पमाला व श्रीफल इत्यादि अर्पित किए गए. पूजन के बाद डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने कर कमलों से होलिका को प्रदीप्त किया और राजपरिवार के सदस्यों ने होली को प्रणाम कर होली की परिक्रमा की. इस विशेष पूजा-अर्चना में उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, पुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ और पुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ भी शामिल हुए.

"सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने वाला उत्सव"

इस दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़वासियों को होलिका महोत्सव की शुभकामनाएं प्रदान की हैं. उन्होंने कहा कि होलिका महोत्सव का सनातन धर्म-संस्कृति में विशेष महत्व है. होलिका पर्व उत्तम स्वास्थ्य, धार्मिक परंपराओं के संरक्षण-संवर्धन, कृषकों की समृद्धि, उल्लास, मनोविनोद और सामाजिक सद्भाव को बढाने वाला उत्सव है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की इस जगह से हुई होली के त्योहार की शुरुआत, राधा-कृष्ण ने खेली थी होली; 365 दिन चलता है त्योहार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close