विज्ञापन

113 CCTV कैमरे, 1125 जवान की तैनाती, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, होली के बीच छावनी में तब्दील हुआ शहर 

Administration Alert on Holi: होली और जुम्मे के त्योहार को सफल बनाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

113 CCTV कैमरे, 1125 जवान की तैनाती, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, होली के बीच छावनी में तब्दील हुआ शहर 
त्योहार के बीच छावनी में तब्दील हुआ शहर

Holi 2025: होलिका दहन और जुम्मे की नमाज एक संजोग की बात होती है. इसको लेकर सतर्कता बनाते हुए समाज सौहार्द के साथ प्रशासन ने करौली शहर के अंदर सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगा दिए हैं, इसकी मुख्य वजह प्रशासन की पैनी नजर है. प्रशासन अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देख सकेगा. होली और जुम्मा दोनों सफलतापूर्वक सपन्न करवाने की तैयारी है. 

दोनों समुदाय के त्योहार सफलतापूर्वक कराने के लिए बैठक

हिंदू और मुस्लिम समुदाय का त्योहार एक ही दिन पड़ रहा है, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मामला 2 अप्रैल 2022 का है, जब समय हिंदू नव संवत्सर पर बाईक रैली निकाली जा रही थी. उस समय पथराव के साथ आगजनी की घटना हो गई थी. इस मामले को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा कोतवाली थाना में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. साथ ही सीएलजी मेंबरों से चर्चा की गई.

होली और जुम्मा पर तैनात किए गए अतिरिक्त जवान

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और सोशल मीडिया प्रभारी सत्यवीर सिंह बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया कि होली और जुम्मा के त्यौहार पर सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 1125 जवान तैनात किए गए. जिसमें जिला पुलिस के 900 जवान, आरएसी बटालियन के 75 जवान एवं होमगार्ड के 150 जवान संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए है.

साथ ही अभय कमांड पर तैनात पुलिसकर्मी शहर में 113 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कांस्टेबल जगमोहन, हरेंद्र, द्वारा ड्रोन के जरिए शहर में निगरानी रखेंगे. असामाजिक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Holi Special: मिट्टी और गोबर से बनी ढाल से कैसे बढ़ती है उम्र, होली पर राजशाही जमाने से चली आ रही परंपरा

जयपुर में होली से पहले मुस्लिमों का ऐलान, होली के दिन 1.30 बजे नहीं होगी जुम्मे की नमाज...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close