
Jaipur: राजस्थान में इस बार होली के दिन जोश में आकर कई लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज़ में त्योहार मनाने की कोशिश की. राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में ऐसी घटनाएं हुईं जब लोगों ने सड़कों पर कार और मोटरबाइक से स्टंट किए. इनमें से कई का मकसद सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटनी थी. इसलिए उन्होंने तरह-तरह के स्टंट किए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे. लेकिन, ऐसा ही एक वीडियो जयपुर पुलिस की नज़रों में आ गया और उसके बाद इसे बनाने वाले लोगों का दांव उल्टा पड़ गया और उन्हें लेने के देने पड़ गए.
जयपुर की यातायात पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिखता है कि एक ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर एक कार बड़ी तेज़ी से गोल-गोल चक्कर लगाती है, जबकि उस रास्ते से तब बाइक, साईकिल और कार जैसे दूसरे वाहन गुज़र रहे होते हैं. कार को अचानक आता हुआ देख एक अन्य एसयूवी झटके के साथ रुक जाती है.
जयपुर पुलिस के वीडियो में दिखता है पुलिस इस कार पर कार्रवाई करती है. उसके ड्राइवर का 6000 रुपये का चालान काटा जाता है. साथ ही कार को ज़ब्त कर थाने ले जाया जाता है. पुलिस ने ट्वीट में लिखा है - "होली के दिन सड़क पर एक कार चालक द्वारा स्टंट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया. यातायात पुलिस जयपुर द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए कार चालक पर कार्रवाई की, वाहन का चालान कर वाहन को ज़ब्त किया गया."
होली के दिन सड़क पर एक कार चालक द्वारा स्टंट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया। यातायात पुलिस जयपुर द्वारा तुरंत मांमले को संज्ञान में लेते हुए कार चालक पर कार्रवाई की, वाहन का चालान कर वाहन को जप्त किया गया। pic.twitter.com/QVr2EJZ2Zp
— Traffic Police Jaipur (@jpr_traffic) March 17, 2025
पुलिस ने साथ ही लिखा है - "सड़क पर स्टंट करना न सिर्फ ख़तरनाक है बल्कि गैर क़ानूनी है. यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथ - साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें."
लोग कह रहे, ये चालान तो कुछ भी नहीं
जयपुर ट्रैफ़िक पुलिस के इस ट्वीट पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी है. राज भील नामक एक यूज़र ने लिखा - "Chalaan थोड़ा कम लगाया सर जी, मिनिमम 40/50k लगाना चाहिए."
रजत दलाल नाम के एक यूज़र ने लिखा - "6000 के आगे एक और 0 होना चाहिए सर."
चेतन मीणा नामक यूज़र ने टिप्पणी की - "ऐसे लफंगों को जेल में डालो, ख़ुद तो मरेंगी ही, दूसरों को भी मारेंगे."
लक्ष्मण मीणा नामक यूज़र ने टिप्पणी की - "ऐसे सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. जयपुर में चारों ओर यही हाल हैं."
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: बालमुकुंद आचार्य को लाउडस्पीकर ही नहीं इन बाइकर्स से भी है परेशानी, पुलिस के पास जाते ही हुई कार्रवाई