
BJP MLA Swami Balmukund Acharya: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लाउडस्पीकर से 5 वक़्त अज़ान को रुकवाने के लिए उन्होंने अभियान छेड़ दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उनके इस क़दम ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है और कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी जमकर आलोचना की है. बालमुकंद आचार्य की दलील है कि लाउडस्पीकर तेज़ बजाने से आम लोगों को परेशानी होती है इसलिए इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई होनी चाहिए.
लेकिन, बालमुकंद आचार्य ने इसके साथ एक और मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने शहर में झुंड बना कर बाइक और कार चलाने वालों के खिलाफ भी शिकायत की है.
जयपुर शहर में दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से मोटर साईकिलों-कारों पर झुण्ड बनाकर देश विरोधी व भडकाऊ नारों के साथ रैली निकालने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर जयपुर को पत्र दिया।
— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) March 17, 2025
साथ में भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी एवं विश्व हिंदू परिषद से… pic.twitter.com/yXI9a2Nelm
जयपुर के पुलिस कमिश्नर से की लिखित शिकायत
जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार (18 मार्च) को जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ़ के कार्यालय जाकर एक लिखित शिकायत की. उन्होंने इस पत्र में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक के साथ जयपुर में सड़कों पर झुंड बनाकर मोटरसाइकिल और कार चलाने का भी मामला उठाया.
बालमुकुंद आचार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में लिखा- "जयपुर शहर में दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से मोटर साईकिलों-कारों पर झुण्ड बनाकर देश विरोधी व भड़काऊ नारों के साथ रैली निकालने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर जयपुर को पत्र दिया."
देखें वीडियो-:
जयपुर में होली के दिन झुंड बना कर बाइक और कार से निकाली रैली, पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन ज़ब्त #RajasthanNews pic.twitter.com/2b88sOMfMI
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 18, 2025
पुलिस ने वाहनों को किया ज़ब्त
बालमुकंद आचार्य की इस शिकायत के साथ ही जयपुर पुलिस ने सड़कों पर बाइक और कार से रैली निकालने वालों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार (17 मार्च) को जयपुर नॉर्थ ज़िला पुलिस ने 14 लोगों के विरुद्ध बिना अनुमति लिए बाइक और कार रैली निकालने के लिए कार्रवाई की और 22 वाहनों को ज़ब्त किया. मंगलवार को भी 15 लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई हुई और 20 वाहनों को ज़ब्त किया गया.
ये भी पढ़ें-: