विज्ञापन

जयपुर फोरलेन रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत में परिवार के तीन लोगों की मौत

लोगों का कहना था कि NHAI द्वारा फोरलेन पर गांव में जाने का कट नहीं बनाया हुआ है जिसके चलते ग्रामीण रॉन्ग साइड पर जा रहे हैं और हादसे से का शिकार हो रहे हैं.

जयपुर फोरलेन रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत में परिवार के तीन लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बूंदी जिले से गुजरने वाली जयपुर फोरलेन रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि NHAI द्वारा फोरलेन पर गांव में जाने का कट नहीं बनाया हुआ है जिसके चलते ग्रामीण रॉन्ग साइड पर जा रहे हैं और हादसे से का शिकार हो रहे हैं. इधर पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर घटना के बाद कार चालक ने भी भागने की कोशिश की, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

बाइक सवार परिवार की मौत

डीएसपी अजीत मेघवंशी ने बताया कि हिंडोली थाने में सूचना मिली थी कि इटुंडा गांव कट के पास कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. जिसमें तीन जने सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े हुए हैं. इस सूचना पर हिंडोली पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. जहां पर तीन जनों की मौत हो चुकी थी एक महिला, एक पुरुष और बच्चा मृतकों में शामिल था. आसपास के लोगों से शिनाख्त की तो. हिंडोली क्षेत्र के उमर गांव निवासी कुंदन पुत्र मदनलाल, कृष्णा पत्नी मदन लाल मीणा व दोहते आरुष की दर्दनाक मौत होना सामने आया. हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों की फोरलेन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. लोगों ने कार चालक को पकड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने छुड़वाया. 

बताया जा रहा है कि कार कोटा साइड से जयपुर की तरफ जा रही थी और इटुंडा कट की तरफ उमरगांव निवासी यह तीनों बाइक में सवार होकर जा रहे थे. तभी गफलत में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और यह हादसा हुआ है. डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले में हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों किसी कार्यक्रम में भाग लेकर वापस गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है.

गांव जाने के लिए जाना पड़ता है रॉन्ग साइड 

ग्रामीणों ने बताया कि इटुंडा गांव में जाने के लिए फोरलेन पर रॉन्ग साइड जाना पड़ता है. करीब 300 से 400 मीटर रॉन्ग साइड चलना पड़ता है जिसके चलते कई बार हादसे से सामने आ चुके हैं. आज का हादसा भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व में फोरलेन पर NHAI प्रशासन से ग्रामीणों ने इटुंडा गांव के रास्ते के पास जंक्शन बनाने की मांग की थी ताकि हादसे नहीं हो. लेकिन ग्रामीण की मांगों पर NHAI ने को विचार नहीं किया तो आज हुए हादसे में ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर पहुंचे डीएसपी अजीत मेघवंशी ने ग्रामीणों से समझाया कर मौके पर फोरलेन के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और जल्दी इटुंडा गांव के कट पर रास्ता बनाने का प्रस्ताव भिजवाकर कट बनाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और शव पुलिस को कब्जे में दिया.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर के 4 दोस्तों की मथुरा में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने रौंदा, B.Sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई करते थे चारों

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close