विज्ञापन

Rajasthan Politics: 2028 में कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की 'पतंग', सचिन मुस्कुराकर बोले- मैं तो खुद 'पायलट' हूं

Sachin Pilot Tonk Visit: 14 जनवरी को सचिन पायलट ने नवाबपुरा गांव के सरकारी स्कूल में 1 करोड़ रुपये की लागत से बने नए भवन का लोकार्पण किया. साथ ही मेहंदवास के हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में 30 लाख रुपये से बनी नए क्लासरूम का लोकार्पण किया.

Rajasthan Politics: 2028 में कितनी ऊंची उड़ेगी कांग्रेस की 'पतंग', सचिन मुस्कुराकर बोले- मैं तो खुद 'पायलट' हूं
पतंग पर साइन करते हुए सचिन पायलट.

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार को टोंक (Tonk) जिले के दौरे पर आए. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने एक कार्यकर्ता के घर की छत पर बैठकर लंच किया. कुछ देर बाद वे मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उनसे पूछा गया कि 2028 में पायलट और कांग्रेस की पतंग कितनी ऊंची उड़ेगी? इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने मुस्कुराते हुए कहा- 'आप सभी को संक्रांति की बधाई. आप लोग पतंग उड़ाइए. मैं तो खुद पायलट हूं.'

जयपुर के आसमान में पायलट की पतंग

टोंक विधायक का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब सचिन पायलट के फोटो और साइन वाली कई पतंग जयपुर के आसमान में उड़ रही हैं. इन पतंगों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव 
महेंद्र सिंह खेड़ी ने बीते शुक्रवार को सचिन पायलट से ही इसका विमोचन करवाया था. इसके बाद बड़ी संख्या में इन पतंगों को जयपुर की जनता में बांट दिया गया था. जयपुर की पतंगबाजी देशभर में फेमस है. ऐसे में पायलट की पतंग सबका ध्यान खींच रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली चुनाव पर सचिन पायलट का बयान

टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा, 'दिल्ली देश की राजधानी है. लेकिन चुनाव आते ही वहां आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहां मुद्दों की राजनीति नहीं हो रही है. कांग्रेस इस बार दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहां शीला दीक्षित ने बहुत काम कराया है.'

नए जिले रद्द होने पर पायलट की प्रतिक्रिया

अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिलों को भजनलाल सरकार ने रद्द कर दिया है. साथ ही 3 नए संभागों को भी वापस जिला बना दिया है. इसके बाद से ही जनता नाराज है. इस फैसले को विरोध करते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'पूरी सरकार भ्रमित है. पेपरलीक तक ये लोग कन्फ्यूज हैं. जब तीन-चार एजेंसियां व खुद सरकार के कुछ मंत्री परीक्षा रद्द करने की मांग कर चुके हैं, तब भी सरकार मौन क्यों है? परीक्षा रद्द की जानी चाहिए.

इंडी गठबंधन में दरार पर जवाब

इस मौके पर सचिन पायलट ने इंडी गठबंधन को लेकर सियासी बयानबाजियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी; उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ऊमर अब्दुल्ला या इंडी गठबंधन का कोई भी दल अलग होने वाला नहीं है. कभी-कभी परिस्थितियों वश में होती हैं, कभी कभी इधर-उधर हो जाते हैं. वो हमेशा एक जैसी नहीं रहतीं.

ये भी पढ़ें:- भूकंप वार्निंग सिस्टम डेवलप करेगा IMD, पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अपने साइंटिस्ट से पूरी उम्मीद'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close