विज्ञापन

Rajasthan Crime: राजस्थान में डकैती के मामलों में भारी गिरावट, क्राइम अगेंस्ट वूमेन भी हुआ कम, गृह राज्य मंत्री ने जारी किए आंकड़े

Rajasthan Crime Data: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने विधानसभा में प्रदेश का क्राइम डेटा पेश किया है, जिसमें साल 2023 के मुकाबले साल 2024 के क्राइम रेट में 7.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Rajasthan Crime: राजस्थान में डकैती के मामलों में भारी गिरावट, क्राइम अगेंस्ट वूमेन भी हुआ कम, गृह राज्य मंत्री ने जारी किए आंकड़े

Rajasthan News: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedham) ने सोमवार को विधानसभा (Rajasthan Assembly) में अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा, 'अपराध के खिलाफ राजस्थान पुलिस जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है. जनता के सम्मान, जीवन और सम्पत्ति की सुरक्षा करना भजनलाल सरकार का प्रथम कर्तव्य है. इसी के चलते साल 2023 के मुकाबले साल 2024 के क्राइम रेट में 7.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.'

डकैती के मामलों में सबसे ज्यादा गिरावट

बेढम ने कहा, 'हमारी सरकार आने के बाद अपराधियों में भय बढ़ा है. राजस्थान में, साल 2023 में 2,31,240 केस दर्ज हुए. जबकि साल 2024 में 2,13,351 केस दर्ज हुए. यानी 1 साल में 17 हजार 889 केसों की कमी आई. यह 7.74 प्रतिशत की गिरावट है. ये आंकड़े हमारी सरकार में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की स्थिति को दर्शाते हैं. इनमें हत्या में 9.11%, हत्या के प्रयास में 2.61%, डकैती में 15.07%, लूट में 9.82%, व्यपहरण/अपहरण में 1.99%, दुष्कर्म (बालिग) में 2.89%, बलवा में 4.71%, नकबजनी में 7.10%, चोरी में 11.48 और अन्य अपराधों में 7.17% की कमी आई है.'

क्राइम अगेंस्ट वूमेन में 10.61% की गिरावट

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2023 में महिला के खिलाफ हुए क्राइम केस की संख्या 42,174 थी, जो कि साल 2024 में 37,700 ही रही. इसमें 10.61 प्रतिशत की कमी आई है. महिला उत्पीड़न में जहां वर्ष 2023 में सजायाबी प्रतिशत 24.5 रहा था. वहीं वर्ष 2024 में सजायाबी 38.2 प्रतिशत रहा. वर्ष 2023 में ई-प्रॉसिक्यूशन में कुल 2.27 लाख प्रविष्टियां एवं वर्ष 2024 में कुल 8,61,326 प्रविष्टियां दर्ज हुईं. इसमें राजस्थान प्रथम स्थान पर है.

पोक्सो केस में 3 को फांसी, 80 को उम्रकैद

पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में 1 जनवरी, 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक 3 को फांसी की सजा, 80 अपराधियों को आजीवन कारावास, 303 को 20 वर्ष या 20 वर्ष से अधिक की सजा और 280 को अन्य सजाएं मिली हैं. बेढम ने कहा कि पोक्सो के मामलों का अब तेज गति से निस्तारण किया जा रहा है. साल 2019 में ऐसे केसों में अनुसंधान का औसत समय 137 दिन था, यह वर्ष 2024 में घटकर 71 दिन ही रह गया है. अनुसंधान का समय और कम किया जा सके, इसके लिए अभियोजन विभाग और पुलिस विभाग के बीच और बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

एससी-एसटी केसों में 14.77 प्रतिशत की कमी

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि साल 2023 में एससी-एसटी के विरूद्ध अत्याचार के कुल 10 हजार 899 केस दर्ज हुए, जो वर्ष 2024 में कम होकर 9 हजार 289 केस हो गए. ऐसे में प्रदेश में एससी-एसटी के विरूद्ध अत्याचारों में 14.77 प्रतिशत की कमी आई है. 

नकल पर नकेल, 146 पेपरों में जीरो पेपरलीक

बेढम ने आगे बताया कि गत सरकार के कार्यकाल में 19 परीक्षा पेपरों में से 17 के पेपर लीक हुए थे. उन पर SIT का गठन कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. हमारी सरकार ने युवाओं से जीरो पेपर लीक का वादा किया था. राजस्थान लोक सेवा आयोग की 1 जनवरी 2024 से आज तक 146 परीक्षाएं बिना पेपरलीक कराई गईं. अब SIT गत सरकार के दौरान हुई 43 परीक्षाओं की जांच कर रही है, जिनमें 16 में पेपरलीक की घटनाएं सामने आई हैं और 27 में अन्य अनियमितताएं पाई गई हैं. SIT ने अभी तक 331 लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. साथ ही, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून परीक्षा-2021 में 91 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. इनमें कार्रवाई करते हुए 36 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को बर्खास्त किया है.

ये भी पढ़ें:- क्राइम कैपिटल जयपुर के आंकड़े चौंकाने वाले, राजस्थान में एक साल में 7 हजार रेप, 11 हजार अपहरण और 1800 से ज्यादा हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close