विज्ञापन

क्या कोटा ने फिर रच दिया इतिहास? IIT की रिपोर्ट जानकर आप भी कहेंगे वाह

Rajasthan News: देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाने वाले के लिए हर कोटा को लेकर IIT Kanpur को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है.

क्या कोटा ने फिर रच दिया इतिहास? IIT की रिपोर्ट जानकर आप भी कहेंगे वाह
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा रोजाना  नए आयाम गढ़ रही है. हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक की परीक्षाओं के लिए इस कोचिंग नगरी का रुख करते हैं. इसी सिलसिले में, आईआईटी कानपुर ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसके अनुसार, देश भर में आईआईटी में दाखिला पाने वाला हर चौथा उम्मीदवार कोटा से तैयारी कर रहा है.

दिल्ली जोन में कोटा का जलवा

रिपोर्ट बताती है कि JEE-एडवांस्ड में सबसे अधिक छात्रों को सफलता दिलाने और IIT में बेहतर दाखिला दर प्राप्त करने में राजस्थान के इस कोचिंग हब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. IIT कानपुर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली जोन से कुल 4,182 छात्रों को IIT में प्रवेश मिला, जो परीक्षा पास करने वाले छात्रों का 36.78 प्रतिशत . यह किसी भी जोन के मुकाबले सबसे बेहतर 'कन्वर्जन रेट' है, और इस सफलता में कोटा की कोचिंग का बड़ा योगदान माना जा रहा है.

अन्य जोन का प्रदर्शन

रिपोर्ट में सात क्षेत्रों से JEE-एडवांस्ड 2025 के लिए कुल 1,87,113 छात्रों ने राजिस्ट्रेशन कराया था.

इनमें हैदराबाद से 45,622, मुंबई से 37,002, और दिल्ली से 34,069 स्टूडेंट शामिल थे.

हैदराबाद से 12,946 (28.37%), मुंबई से 11,226 (30.33%), और दिल्ली से 11,370 (33.37%) छात्र JEE-एडवांस्ड परीक्षा में सफल हुए.

सबसे अधिक प्रवेश हैदराबाद में हुए, जहां कुल 4,363 (33.7%) छात्रों को IIT में दाखिला मिला.

अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में छात्रों ने IIT में प्रवेश पाया, जिनमें मुंबई (3,825), रुड़की (1,729), कानपुर (1,622), खड़गपुर (1,655) और गुवाहाटी (812) जोन शामिल हैं.

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि JEE-एडवांस्ड के शीर्ष 100 रैंक में शामिल हर दूसरे छात्र ने कोटा से ही कोचिंग ली थी. यह आंकड़े कोटा को देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कंपटीशन के महौल को बेहतर तरीके से बयान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: जयपुर से सवाई माधोपुर तक आसमानी आफत, बह गईं गाड़ियां, अगले 72 घंटे इन इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close