विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2025

Accident In Rajasthan: राजस्थान में कार-बाइक की भीषण टक्कर,आबूरोड पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत 

Accident In Rajasthan: थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के मुताबिक़ वासा निवासी भीमाराम जोगी अपनी पत्नी गहरी देवी, पुत्र हिरा और बहू पूजा को अम्बाजी से लेकर एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे. लौटते समय नागतोड़ा घाटी पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई.

Accident In Rajasthan: राजस्थान में कार-बाइक की भीषण टक्कर,आबूरोड पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत 
मरने वालों में पूजा भी है, पूजा की महज़ 10 दिन पहले ही शादी हुई थी.

Accident In Sirohi: सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सियावा-सुरपगला के बीच गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नागतोड़ा घाटी के पास एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. बाइक पर सवार चार लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को राजकीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को आबूरोड मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा.

एक बाइक पर सवार थे चार लोग 

थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के अनुसार, वासा निवासी भीमाराम जोगी अपनी पत्नी गहरी देवी, पुत्र हिरा और बहू पूजा को अम्बाजी से लेकर एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे. लौटते समय नागतोड़ा घाटी पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई.

हादसे में भीमाराम की पत्नी गहरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भीमाराम, उसका बेटा हिरा और बहू पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को पहले आबूरोड अस्पताल और फिर उदयपुर रेफर किया गया, जहां हिराराम और पूजा ने दम तोड़ दिया. भीमाराम का इलाज अब भी गंभीर अवस्था में जारी है.

10 दिन पहले हुई थी शादी 

हादसे से जुड़ी एक और दुखद जानकारी सामने आई है कि पूजा की 10 दिन पहले ही वासा निवासी भीमाराम के पुत्र किरण से शादी हुई थी. गोना लेने के लिए ही वे अम्बाजी गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ. नई-नवेली दुल्हन की इस तरह हुई मौत ने पूरे गांव और परिवार को शोक में डुबो दिया है.

यह भी पढ़ें - 'यह कांग्रेस की संस्कृति है' डोटासरा के DGP दफ़्तर पर धरने पर बोले बेढम, 'बेतुके बयान देकर लोगों को गुमराह करते हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close