विज्ञापन

Rajasthan: इंडियन महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुंची अपने पैतृक गांव, ग्रामीणों ने किया स्वागत

Rajasthan: इंड‍ियन मह‍िला क्रिकेटर शेफाली वर्मा राजस्‍थान के नीमराना (कोटपूतली) के जालावास गांव की रहने वाली हैं. पैतृक गांव से उनका व‍िशेष लगाव है.  

Rajasthan: इंडियन महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुंची अपने पैतृक गांव, ग्रामीणों ने किया स्वागत
मह‍िला क्रि‍केटर शेफाली अपने पैतृक गांव राजस्‍थान के कोटपूतली पहुंची.

Rajasthan: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ख‍िलाड़ी शेफाली वर्मा शुक्रवार (21 मार्च) शाम को अपने पैतृक गांव जालावास पहुंची. उन्होंने मैडा बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस विशेष अवसर पर उन्होंने बाबा के सामने मत्था टेककर प्रार्थना की, और प्रसाद चढ़ाया. सुख-समृद्धि की कामना की. गांव के लोगों ने उनका स्‍वागत क‍िया.

मंद‍िर में ग्रामीणों ने स्‍वागत क‍िया  

गांव की बेटी के रूप में शेफाली का भव्य स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए. स्थानीय लोगों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. विजय सोनी ने बताया कि शेफाली उनके परिवार की हैं, उनके परदादा प्रभाती लाल वर्मा व्यवसाय के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक चले गए थे. तभी से उनका पर‍िवार वहीं बस गए. दादा संतलाल वर्मा और पिता संजीव वर्मा का गांव से जुड़ाव बना रहता है. 

म‍ह‍िला क्रि‍केटर का उनके पैतृक गांव में स्‍वागत क‍िया गया.

म‍ह‍िला क्रि‍केटर का उनके पैतृक गांव में स्‍वागत क‍िया गया.

पुजारी ने बाबा के सामने टेका मत्‍था   

शेफाली पहले भी यहां लगातार आती रही हैं. पैतृक गांव से उनका विशेष लगाव है, इससे पहले भी शेफाली अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में पहुंची थी. देर शाम मंदिर में पहुंचकर शेफाली ने अपने आराध्य देवता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. ग्रामीण महिलाओं विमला देवी, लक्ष्मी देवी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्‍वागत क‍िया. मंदिर के पुजारी हरिराम शर्मा ने शेफाली को तिलक करके बाबा के दर पर हाजिरी लगवाई.  

गांव के ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर जालावास ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष और उप सरपंच सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष दयाराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नवल फौजी, पंकज कुमार, पवन कुमार, सोनू यादव, हजारीलाल सोनी, जोहरीलाल, गोपाल सोनी, सोमदत्त सोनी, सुभाष जांगिड़ और भीम सिंह जांगिड़ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे. 

यह भी पढ़ें: अपने फैन के बुलाने पर बनारस पहुंचे पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली, गले लगाकर हुए भावुक; बोले- कइसन बा 'बादल' 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close