
Cricketer Vinod Kambli News: अपने फैन आशीष सिंह बादल के बुलाने पर पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली वाराणसी पहुंचे. उन्होंने अपने फैन आशीष को गले लगाया और भावुक हो गए. भोजपुरी में बोले- कइस बा... बादल. वे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया. मंदिर में करीब आधे घंटे तक रहे. विनोद कांबली की तबियत खराब होने की सूचना पर उनका आशीष सिंंह बादल मुंबई पहुंच गया था. अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी और बाबा विश्वनाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए मन्नत मांगी थी.
बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए
स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली शुक्रवार (21 मार्च) को वाराणसी पहुंचे. बाबा विश्नाथ का दर्शन किए. शैलेश ठाकुर मुंबई से उनके साथ बनारस आए, जो काशी के ही रहने वाले हैं. शैलेश आजीवन उनके ईलाज की जिम्मेदारी ली है. वही उनकी देखरेखे भी कर रहे हैं. मंदिर से निकलने के बाद विनोद कांबली ने कहा, "दर्शन करने के बाद बहुत खुश हूं. गंगा के किनारे तक गया. हमें बहुत अच्छा लगा."
पिछले साल 21 दिसंबर को बिगड़ गई थी तबियत
पिछले साल 21 दिसंबर को विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती की खबर सुनते ही कांबली का फैन आशीष सिंह बादल यूपी के वाराणसी से ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गया था. आशीष सिंह बादल ने कहा कि ठीक होने पर आपको वाराणसी आना होगा.

विनोद कांबली से मिलने के लिए उनका फैन आशीष सिंह बादल यूपी के बनारस से मुंबई पहुंच गए थे. अस्पताल उनसे मुलाकात की थी.
बनारस से मुंबई पहुंच गया था बादल
आशीष सिंह बादल ने बताया, "हम विनोद कांबली को बहुत प्यार करते हैं. उनकी तबियत खराब होने के बारे में पता चला तो मैं बेचैन हो गया. बाबा विश्वनाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की थी. इसके बाद ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गया. वहां पर उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था. उन्हें अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाया. उन्होंने बाबा विश्नाथ का दर्शन करने का वादा किया था. महादेव उन्हें स्वस्थ रखें, बस यही हमारी प्रार्थना. "
यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पाई पाई के मोहताज, 15 हजार रुपए नहीं चुकाने की वजह से दुकादार ने नहीं दिया फोन