Cricketer Vinod Kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली बुधवार (1 जनवरी) को मुंबई के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. डिस्चार्ज होने से पहले हॉस्पिटल ने विनोद कांबली के जिस नंबर की जर्सी पहन के खेलते थे वो सब मंगाई थी, एक खिलाड़ी की तरह उनके घर तक पहुंचाया. 21 दिसंबर 2024 की देर रात तबीयत बिगड़ने से ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके यूरिन में संक्रमण हो गया था. डॉ. विवेक त्रिवेदी ने बताया कि संक्रमण ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और अपने फैन आशीष बादल को धन्यवाद किया.
अस्पताल ने फ्री में इलाज करने की जिम्मेदारी ली
बनारस से मुंबई गए उनके फैन आशीष सिंह बादल ने वीडियो भेजकर बताया कि विनोद कांबली को बीमारी के हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था. ठीक होने के बाद एक खिलाड़ी की तरह भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल पूरे जीवन फ्री में उनके इलाज की जिम्मेदारी ले ली है. वीडियो में आप देख सकते हैं विनोद कांबली इंडिया टीम की जर्सी पहनकर अस्पताल में शॉट लगा रहे हैं. शैलेश उन्हें गेंद डाल रहे हैं.
विनोद कांबली ने फिर पहनी इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर पकड़ा बल्ला#VinodKambli pic.twitter.com/6rQoKmd4A4
— NDTV India (@ndtvindia) January 2, 2025
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मदद को बढ़ाया हाथ
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे का फाउंडेशन कांबली की मदद के लिए आगे आया. उनके ओएसडी चिव्ते मंगलवार देर रात अस्पताल उनका हाल जानने के लिए पहुंचे. उन्होंने अस्पताल स्टाफ से बातचीत करके बेहतर इलाज दी जाने के लिए कहा. एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने कांबली को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. श्रीकांत शिंदे कल्याण से लोकसभा सांसद हैं.
विनोद कांंबली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
52 साल के विनोद कांबली 1991 से 2000 तक 121 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1 हजार 84 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 54.20 का रहा. टेस्ट मैच में चार शतक लगाए. 104 वनडे में खेला. 32.59 के औसत से 2 हजार 4 सौ 77 रन बनाए. वनडे में 2 शतक औश्र 14 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2000 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस ने ट्रोले को मारी टक्कर, 30 लोग घायल