विज्ञापन

Cricketer Vinod kambli: पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली पाई पाई के मोहताज, 15 हजार रुपए नहीं चुकाने की वजह से दुकादार ने नहीं द‍िया फोन 

Cricketer Vinod kambli: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली के स्‍वास्‍थ के साथ आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. सोसाइटी का मेंटनेंस भी नहीं दे पा रहे हैं. 18 लाख रुपए बकाया है.

Cricketer Vinod kambli: पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली पाई पाई के मोहताज, 15 हजार रुपए नहीं चुकाने की वजह से दुकादार ने नहीं द‍िया फोन 
अस्‍पताल में भर्ती पूर्व क्रि‍केटर व‍िनोद कांबली.

Cricketer Vinod kambli:  पूर्व क्रिकेटर व‍िनोद कांबली र‍िकवर हो रहे हैं.  डॉ. व‍िवेक त्र‍िवेदी ने बताया क‍ि विनोद कांबली की रिपोर्ट काफी हद तक ठीक आई है, यूरिन इन्फेक्शन कम हो गया है, काफी हद तक राहत महसूस कर रहे हैं. अस्‍पताल का पूरा स्‍टाफ व‍िनोद कांबली का देखभाल कर रहा है. उनकी मदद को पहुंचे यूपी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह ने व‍िनोद कांबली और उनके पर‍िवार से मुलाकात की. पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह ने उनकी आर्थिक मदद की. व‍िनोद कांबली की पत्‍नी एंड्रिया ने उनसे अपनी आर्थिक स्‍थित‍ि के बारे में बताया.  

सोसाइटी का मेंटेनेंस चार्ज 18 लाख रुपए बकाया 

एंड्रिया ने बताया क‍ि उनके ही सोसाइटी वालों नें उनपर मेंटेनेंन्स के चार्ज, जो लगभग 18 लाख रुपए के लिए परेशान कर द‍िया. व‍िनोद कांबली की फोटो लिफ्ट और सोसाइटी में लगा रखी थी, जिसकी वजह से उनका परिवार उनके बच्चों को झेलना पड़ रहा है. कांबली का मोबाइल आईफोन ख़राब हो गया था और उन्होंने मोबाइल बनने के लिए दिया. आज करीब 6 महीने से ज्यादा हो गए. लेकिन, कांबली सिर्फ 15 हजार रुपए नहीं हो पाने की वजह से उसे नहीं ले पाए. पूर्व सांसद ने लोगों से मदद की अपील की है. व‍िनोद कांबली का फैन आशीष स‍िंंह बादल ने बताया क‍ि लोगों से मदद मांगी जा रही है. सोसाइटी में बात चल रही है क‍ि उनका ब्‍याज माफ कर दें.   

व‍िनोद कांबली की पत्‍नी ने मदद करने वालों को धन्‍यवाद द‍िया.

व‍िनोद कांबली की पत्‍नी ने मदद करने वालों को धन्‍यवाद द‍िया.

व‍िनोद कांबली की पत्‍नी एंड्रिया ने धन्यवाद द‍िया

एंड्रिया ने कहा,  "मैं यही कहना चाहूंगी, श्रीकांबली के प्रिय मित्रों और शुभचिंतकों, ईश्वर की कृपा और आपकी प्रार्थनाओं से विनोद जी तेजी से ठीक हो रहे हैं. मेरे पति के प्रति मेरा समर्थन हमेशा रहेगा और उनके प्रशंसकों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वे इस दुख की स्थिति में अकेले रह गए हैं. जब बुखार बहुत अधिक था और मुझे लगा कि सब कुछ ढह रहा है, तब ईश्वर ने मुझे योद्धाओं की सेना भेजी थी, पूर्व सांसद धनंजय जी मदद के ल‍िए आगे आए. तब से वे ताकत और उम्मीद के स्तंभ बने हुए हैं. ईश्वर और उनके चुने हुए लोगों की स्तुति हो. मैंने देखा है कि मानवता जीवित है. धन्यवाद (उन सभी लोगों का नाम नहीं याद है मुझे जो जो लोग आगे आए हैं या आएंगे सभी का धन्यवाद. आप सब इस मुहिम में मेरा साथ दीजिए, कांबली जी का साथ दीजिए." पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह और आशीष स‍िंह बादल उनकी मदद को पहुंचे थे. व‍िनोद कांबली के फैन आशीष बादल वाराणसी से मुंबई पहुचे हैं. कांबली और उनके पर‍िवार की मदद में लगे हैं. 

महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाइक.

महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाइक.

ड‍िप्टी सीएम एकनाथ श‍िंदे मदद को आगे आए  

महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री एकनाथ श‍िंदे और उनके सांसद बेटे श्रीकांत श‍िंदे का फाउंडेशन कांबली की मदद के ल‍िए आगे आया. उनके ओएसडी च‍िव्ते  उनका हाल जानने के ल‍िए अस्‍पताल गए थे. उन्होंने अस्‍पताल स्‍टाफ से बातचीत करके बेहतर इलाज दी जाने के ल‍िए कहा. एकनाथ श‍िंदे के सांसद बेटे श्रीकांत श‍िंदे ने कांबली को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. श्रीकांत श‍िंदे कल्‍याण से लोकसभा सांसद हैं. 

यह भी पढ़ें: 137 घंटे से बोरवेल में तीन साल की चेतना,  NDRF की टीम खोद रहे सुरंग; रो-रोकर मां का बुरा हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close