किक्रेटर विनोद कांबली की तबियत फिर से खराब हो गई. गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर पर उन्हें चक्कर आ गया, जिससे वो गिर गए. उनके सिर से खून बहने लगा. आनन-फानन में उन्हें महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक निजी अस्पताल (आकृति अस्पताल) ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल के ICU वार्ड में उन्हें रखा गया है. वे 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में हैं. हलांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
शुगर लेवल हो गया था कम
अस्पताल के प्रबंधक शैलेश ठाकुर ने NDTV को बताया कि गुरुवार (29 जनवरी) शाम करीब 6 बजे विनोद कांबली घर पर चक्कर खाकर गिर गए थे. सूचना मिली तो एंबुलेंस भेजकर अस्पताल ले आया. डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उनका शुगर और सोडियम कम हो गया था, जिसकी वजह से चक्कर आ गया, और वो फर्स पर गिर गए.

आईसीयू वार्ड में विनोद कांबली.
डॉक्टर की निगरानी में विनोद कांबली
गिरने की वजह से विनोद कांबली के सिर में हल्की चोट आ गई. हल्का कटने लगने की वजह से खून निकलने लगा था. अब वो ठीक हैं, उन्हें ICU में रखा गया है. शैलेश ठाकुर ने बताया उनकी हालत खतरे से बाहर है. वे डॉक्टर की निगरानी में हैं. अभी 4 से 5 दिन तक उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा. इसके बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
कांंबली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
विनोद कांबली 1991 से 2000 तक 121 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 1 हजार 84 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 54.20 का रहा. टेस्ट मैच में चार शतक लगाए. 104 वनडे में खेला. 32.59 के औसत से 2 हजार 4 सौ 77 रन बनाए. वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2000 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला.
यह भी पढ़ें: "राशन का गेहूं कैंसर का एक बड़ा कारण", रविंद्र सिंह भाटी बोले- गेहूं की क्वालिटी को देखना चाहिए