IRCTC दे रहा राम जन्मभूमि के दर्शन का मौका, सिर्फ इतने रुपये में लाया टूर पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं!

Utility news: इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
irctc tour packages

IRCTC Ayodhya tour Package: बच्चों के गर्मी की छुट्टियां पड़ गई है. ऐसे में अगर आप परिवार के साथ कई घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. दरअसल बच्चों के गर्मियों की छुट्टियों को बजट में पूरा कर उन्हें यादगार बनाने का अवसर IRCTC दे रहा है. इसके लिए उसने एक टूर पैकेज की घोषणा की जिसमें कम बजट में  भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) किफायती किराए में आरामदायक यात्रा और सुविधाओं देंगे.

अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर के करे दर्शन

इस बेहतरीन यात्रा में आप अयोध्या में नव-निर्मित भव्य राम मंदिर के दर्शनों के साथ , उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर लेकर आया है. IRCTC विभिन्न शहरों से अयोध्या के लिए आकर्षक टूर पैकेज पेश कर रहा है.

Advertisement

जोधपुर से मरुधर एक्सप्रेस द्वारा अयोध्या दर्शन

राजस्थान वालों के लिए IRCTC ने विशेष रूप से "वाराणसी एक्स जोधपुर-जयपुर" (NJR045) पैकेज लॉन्च किया है, जो मरुधर एक्सप्रेस से यात्रा का मौका देता है. यह3 रात औ र4 दिन का पैकेज है.

Advertisement

किराया (प्रति व्यक्ति):

  • डीलक्स - 3 एसी बर्थ: 12000
  •  डबल ऑक्यूपेंसी (दो लोग): ₹10,600
  •   बच्चा (5-11 साल, बिस्तर के साथ): 11,000
  •   बच्चा (5-11 साल, बिना बिस्तर के): 10,400

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

  •  ट्रेन यात्रा: अहमदाबाद के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन  से अयोध्या तक और वापसी में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के चेयर कार (CC) कोच में आरामदायक यात्रा.
  •  आवास: अयोध्या में 4 रात होटल में ठहरने की व्यवस्था (जैसे होटल तरजी रिसॉर्ट या इसी तरह का).
  •  भोजन: यात्रा के दौरान और होटल में तय मेन्यू के अनुसार भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन).
  •   स्थानीय परिवहन: अयोध्या में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और स्टेशन से होटल तक AC वाहन से आने-जाने की व्यवस्था (ग्रुप साइज के अनुसार).
  •  GST: सभी लागू टैक्स पैकेज में शामिल हैं.

किन प्रमुख स्थलों के दर्शन होंगे?

इस पैकेज में आपको अयोध्या के कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा:
काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, भारत माता मंदिर सहित वाराणसी के स्थानीय मंदिरों के दर्शन कर शाम को गंगा आरती देखें.

Advertisement

कैसे करें बुकिंग?'

आप IRCTC की आधिकारिक पर्यटन वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपनी पसंद के पैकेज की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
यह पैकेज भगवान राम के भक्तों के लिए एक शानदार अवसर है, जो उन्हें किफायती और सुविधाजनक तरीके से राम जन्मभूमि के दर्शन करने का मौका देगा. तो देर किस बात की, आज ही अपना टिकट बुक करें और इस पवित्र यात्रा पर निकल पड़ें.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 75 लाख किसानों को सबसे पहले मिलेगा केंद्र-राज्य की योजनाओं का फायदा, जानें पूरी बात

Topics mentioned in this article