विज्ञापन

'मेरे जैसा ई्मानदार अफसर पूरे राजस्थान में मिलना मुश्किल', पेट्रोल पंप मारपीट मामले पर SDM ने दी सफाई - Video

वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है लेकिन उनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान-बूझकर बदनाम किया गया.

'मेरे जैसा ई्मानदार अफसर पूरे राजस्थान में मिलना मुश्किल', पेट्रोल पंप मारपीट मामले पर SDM ने दी सफाई - Video
सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद एसडीम को सस्पेंड कर दिया गया
NDTV

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के दौरान एक एसडीएम और पंप कर्मियों के बीच हुई मारपीट का विवाद चर्चा में है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम छोटूलाल शर्मा को गुरुवार,  23 अक्टूबर की शाम को निलंबित कर दिया गया. इससे पहले छोटूलाल की पत्नी दीपिका शर्मा ने पंप कर्मियों पर उनके साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था जिसके बाद तीन पंपकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि वायरल सीसीटीवी वीडियो में पहले एसडीएम शर्मा को हाथ उठाते और अपने एसडीएम होने का रौब झाड़ते देखा गया. अब इस मामले पर एसडीएम शर्मा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया की वजह से बदनाम हो गए और उनके जैसा 'अफसर मिलना मुश्किल है'.

एसडीएम का स्पष्टीकरण

निलंबित एसडीएम छोटूलाल शर्मा का दावा है कि वह भीलवाड़ा के जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए रुके थे. लेकिन पंप कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी से पहले पीछे खड़ी कार में ईंधन भरने लगे जिसपर उन्होंने आपत्ति की. छोटूलाल ने कहा,"मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं बड़े पद का अधिकारी हूं, नियम जानता हूं, आप मुझे नियम नहीं समझा सकते, पहले मेरा सीएनजी भरिए. लेकिन उन्होंने मेरे बच्चों को साइड में खड़ा कर पीछे की गाड़ी में सीएनजी भरा. इसी बीच मेरी पत्नी ने कहा कि पेट्रोल पंप के मैनेजर ने मेरी पत्नी को आंख मारी. आखिर कौन पति अपनी मौजूदगी में पत्नी के साथ बदतमीजी सहन कर सकता है?"

गौरतलब है कि एसडीएम की पत्नी ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि पंप मैनेजन ने उन्हें आंख मारी और कहा कि 'क्या माल है'. इसके बाद पुलिस ने पंप कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया.

देखिए वीडियो-:

सोशल मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

वीडियो वायरल होने के बाद कार्मिक विभाग ने एसडीएम को निलंबित कर दिया. हालांकि एसडीएम का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बदनाम किया जा रहा है जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा,"सोशल मीडिया आज अच्छे व्यक्ति को भी बुरा बना देता है. ऐसा ही मेरे साथ हुआ है, वीडियो को एडिट कर खलनायक बना दिया जाता है. वास्तविक सच्चाई देखें तो मेरे जैसा ई्मानदार और सच्चा अफसर पूरे राजस्थान में मिलना मुश्किल है."

शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज पर सवाल खड़े किए और कहा कि पूरा सीसीटीवी फुटेज एडिट कर वायरल किया जा रहा है. उन्होंने पूरे विवाद की जांच की मांग की और कहा कि उन्हें  पुलिस पर विश्वास है.

ये भी पढ़ें-: 'मारना उसकी आदत है, बच्चे डर से बेड के नीचे छिप जाते थे', पेट्रोल पंप थप्पड़कांड वाले SDM की पहली पत्नी ने सुनाई आपबीती - Video

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close