राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पेट्रोल पंप पर काम करनेवालों के साथ हुए थप्पड़कांड से विवादों में घिरे RAS अधिकारी SDM छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. भीलवाड़ा के जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल-सीएनजी स्टेशन पर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मामले में एसडीएम की पत्नी दीपिका शर्मा की शिकायत के बाद पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप मैनेजर ने उन्हें आंख मारी थी जिसपर उनके पति ने आपत्ति की लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों ने उन्हें मारा. लेकिन, वायरल सीसीटीवी वीडियो में पहले एसडीएम शर्मा को हाथ उठाते और अपने एसडीएम होने का रौब झाड़ते देखा गया. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है और एसडीएम की पहली पत्नी ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इससे पहले उनकी पहली पत्नी और बच्चों का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जो पुराना बताया जा रहा है.
देखिए पेट्रोल पंप पर हुआ वायरल वीडियो-
‘मैं SDM हूं...' पेट्रोल पंप पर बवाल
— NDTV India (@ndtvindia) October 23, 2025
राजस्थान के भीलवाड़ा CNG पंप पर पत्नी से की गई छेड़खानी के विरोध में SDM छोटू लाल शर्मा ने पंप कर्मी को जड़ा थप्पड़, तो जवाब में कर्मचारी ने भी अधिकारी पर हाथ उठा दिया. जसवंतपुरा की घटना का वीडियो वायरल. पुलिस कर रही है जांच.#Rajasthan… pic.twitter.com/wSptsaR8zl
पहली पत्नी का एसडीएम पर आरोप
निलंबित एसडीएम की पहली पत्नी ने आरोप लगाया है कि छोटूलाल शर्मा को मारपीट की आदत रही है. पूनम जखोरिया अपने दो बच्चों को लेकर पति से पिछले 5 वर्षों से अलग रह रही हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम के हिंसक व्यवहार से बच्चे उनसे आतंकित रहते थे. पूनम जखोरिया ने एनडीटीवी से कहा,"उसकी आदत है, वह चलते-फिरते किसी को भी मार सकता है, अमरूद वाले को भी मार सकता है, मेले में झूलेवाले को भी थप्पड़ मार सकता है, कि मैं SDM हूं, झूला हमारा चलेगा. जब वो घर आता था तो मेरे छोटे बच्चे कुर्सियों के पीछे, बेड के नीचे छिप जाते थे."
पूनम और छोटूलाल की शादी 2008 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति अक्सर बाहर के लोगों से झगड़े करते थे तब वह ही झगड़ों को शांत करवाती थी. वह 2020 में उनसे अलग हो गईं. उनका तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है. लेकिन इस दौरान छोटूलाल ने दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी से भी उनके बच्चे हैं.
थप्पड़कांड के बाद अब पहली पत्नी ने कहा है कि उन्हें भी न्याय चाहिए. उन्होंने कहा," मैं उसके दुर्वव्यहार को सहती रही कि अपना घर क्यों तोड़ूं. लेकिन मुझे अब न्याय चाहिए. उसने तो दूसरी शादी कर ली, बच्चे भी हो गए. अब मेरे दोनों बच्चों का क्या होगा. मेरा क्या होगा, दो बच्चों की मां से कौन शादी करेगा. मेरी तो जिंदगी खराब हो गई."
देखिए पहली पत्नी के साथ बातचीत का वीडियो:-
थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम की पहली पत्नी और बच्चों का पुराना वीडियो वायरल
इस बीच सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर पहली पत्नी और बच्चों का वायरल वीडियो वर्ष 2021 का बताया जा रहा है. उस दौरान छोटूलाल शर्मा बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे. उस दौरान उनकी पत्नी पूनम जखोड़िया अपने बच्चों के साथ बांसवाड़ा आई थीं. बताया जाता है कि पत्नी के पहुंचने के बाद भी एसडीएम शर्मा उनसे मिले बिना ही घर पर ताला लगाकर चले गए. वापसी के दौरान उनकी पत्नी और बच्चों का यह वीडियो बनाया गया, जो अब थप्पड़ कांड के बाद सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो गया है. हालांकि एनडीटीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
(इनपुटः- झुंझुनूं से रविंद्र चौधरी और बांसवाड़ा से निखिलेश सोनी)
ये भी पढ़ें-:
Rajasthan: पेट्रोल पंप पर थप्पड़ कांड में सरकार ने की कार्रवाई, RAS छोटू लाल शर्मा निलंबित