
Bhilwara News: भीलवाड़ा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रतापगढ़ में लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा को सरकार ने निलंबित कर दिया है.
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि उन्हें राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कार्मिक विभाग में रहेगा. आदेश राज्यपाल की अनुमति से संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने जारी किया.
क्या था पूरा मामला ?
घटना भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल-सीएनजी स्टेशन की है. बताया गया कि वहां दो कारें कतार में लगी थीं. शर्मा परिवार सहित कार में मौजूद थे. पंप कर्मचारी ने कथित रूप से उनकी कार से पीछे लगी गाड़ी को पहले पेट्रोल देना शुरू किया. इस पर शर्मा ने कहा, मैं यहाँ का एसडीएम हूँ, मेरी गाड़ी पहले थी. इसके बाद उन्होंने पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारा.जवाब में कर्मचारियों ने भी हाथापाई की.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था
पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. मामले में पंप के तीन कर्मचारियो दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया गया बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं शर्मा की पत्नी ने पंप कर्मचारी पर उनके साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच रैला थाना पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर के जंगल में मिली बच्चे की खोपड़ी, ढाई साल बाद खुला रहस्य; हत्यारे तक ऐसे पहुंची पुलिस