विज्ञापन

महिला पर टिप्पणी करना शख्स को पड़ा भारी... भाई ने कर दी हत्या, चाकू से वार के बाद हुई मौत

गिरफ्तार अभियुक्त हरीशंकर कुशवाह की बहन भी अपने पति के साथ इसी कंपनी में रहती हैं. हरिशंकर व आशिष मृतक रवि कुमार से नाराजगी रखते हुए रजिंश रखते थे.

महिला पर टिप्पणी करना शख्स को पड़ा भारी... भाई ने कर दी हत्या, चाकू से वार के बाद हुई मौत

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हत्या का मामला सामने आया है. जयपुर में एक युवक को लड़की को लेकर टिप्पणी करना इतना भारी पड़ गया कि उसने इसकी क़ीमत अपनी जान देकर चुकाई. मामला करधनी थाने इलाके है, जहां पर रवि की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी है. बताया जाता है कि मृतक युवक ने आरोपी की बहन को लेकर टिप्पणी की थी. 

कमरे में आकर किया चाकू से वार

राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है . घटना मेटल उद्योग फैक्ट्री की है. इस संबंध में सरना डूंगर निवासी निर्मला ने मामला दर्ज कराया है . महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि वह बीते छह साल से रवि के साथ लिव इन में रह रही थी . बीते तीन साल से रवि और निर्मला सरना डूंगर रीको एरिया में मेटल उद्योग फैक्ट्री में काम कर रहे हैं और फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में ही रहते थे. शनिवार (20 सितंबर) देर रात फैक्ट्री में ही काम करने वाले आशीष और हरिशंकर उनके कमरे पर आए और रवि को पकड़ लिया. आशीष ने रवि पर चाकू से वार किया. चाकू के वार से रवि लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो आशीष और हरिशंकर मौके से फरार हो गए . 

चाकू के वार से गंभीर रूप से घायल रवि को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया . जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया . गिरफ्तार आरोपी हरीशंकर कुशवाह व उसका साथी मुख्य अभियुक्त आशिष एवं मृतक रवि कुमार एक ही फैक्टरी देव मेटल उद्योग सरना डूंगर मे काम करते थे और फैक्टरी में बने कमरों में अलग-अलग रहते थे. 

मृतक आरोपी के बहन को बदनाम करता था

गिरफ्तार अभियुक्त हरीशंकर कुशवाह की बहन भी अपने पति के साथ इसी कंपनी में रहती हैं. हरिशंकर व आशिष मृतक रवि कुमार से नाराजगी रखते हुए रजिंश रखते थे कि रवि कुमार, हरिशंकर की बहिन का नाम आरोपी आशिष के साथ जोड़ कर फैक्टरी में बाते फैला कर बदनाम करता था. आशिष व हरीशंकर एक ही गांव के रहने वाले है. 20 सितंबर को भी आशिष ने रवि कुमार से इस बात पर नाराजगी जताई थी. तत्पश्चात इसी नाराजगी व रंजिश के चलते आशिष व हरीशंकर दोनो एक राय होकर दिनांक 20.9.25 को देव मेटल कम्पनी में बने करमे में रवि कुमार की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Lathi Charge: भीलवाड़ा में सीएम के दौरे से पहले हंगामा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close