विज्ञापन

Jaipur: कैदियों को भगाने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंट डॉक्टर फरार, जयपुर हाईप्रोफाइल स्कैंडल में तलाश जारी

Rajasthan: सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को मौज-मस्ती करवाने के लिए होटल में ले जाया जाता था. इस हाई प्रोफाइल मामले में जेल डॉक्टर, चालानी गार्ड और परिजन तक शामिल थे.

Jaipur: कैदियों को भगाने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंट डॉक्टर फरार, जयपुर हाईप्रोफाइल स्कैंडल में तलाश जारी
जयपुर सेंट्रल जेल (फाइल फोटो)

Jaipur Central Jail High Profile Scandal: जयपुर की सेंट्रल जेल में कैदियों को इलाज के बहाने अस्पताल की जगह होटलों में मौज-मस्ती कराने के मामले में आरोपी डॉक्टर की तलाश जारी है. रैकेट का सरगना माना जा रहा जेल डॉक्टर कैलाश 18 दिन बाद भी जयपुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जबकि अन्य दो डॉक्टर एमबी चंदेल और डॉ. पिलानिया, पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं. इस हाईप्रोफाइल जेल स्कैंडल में अब तक 5 पुलिसकर्मियों, 5 बंदियों और 10 अन्य सहयोगियों सहित कुल 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

5 पुलिसकर्मी समेत 13 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

सेंट्रल जेल से फरार होने की साजिश रच रहे 4 बंदियों और उनकी मदद करने वाले 5 पुलिसकर्मियों सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कैदियों की मदद के आरोप में पुलिसकर्मी सुरेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, अमित और विकास को निलंबित कर दिया गया है.  

डॉक्टर, गार्ड समेत कई अधिकारियों में बंटती थी रकम

दरअसल, इन डॉक्टर की पर्ची पर ही जेल अस्पताल से बंदियों को SMS अस्पताल रेफर किया जाता था, लेकिन ये बंदी सीधे वहां न जाकर होटलों में पत्नी या प्रेमिका के साथ वक्त बिताते थे. इस पूरे खेल में जेल डॉक्टर, चालानी गार्ड और परिजन शामिल थे, जो मोटी रकम लेकर बंदियों को बाहर भेजते थे. बंदियों से वसूली जाने वाली बड़ी रकम को डॉक्टर, गार्ड और अन्य अधिकारियों में बांटी जाती थी.

VIP ट्रीटमेंट लेने पहुंचे थे होटल, पुलिस ने दबोचा

होटल में VIP ट्रीटमेंट लेने और महिला मित्रों से मिलने के बहाने बाहर निकलकर फरार होने की प्लानिंग कर रखी थी. लेकिन, सतर्क पुलिस ने प्लान के तहत पहुंची गाड़ियों को ट्रैक किया और मौके से उन्हें दबोच लिया. 

यह भी पढ़ेंः पंच-पटेलों का तुगलकी फरमान, 55 परिवारों का हुक्का-पानी बंद, पूरे गांव को दी चेतावनी

पंच-पटेलों का तुगलकी फरमान, 55 परिवारों का हुक्का-पानी बंद, पूरे गांव को दी चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close