पत्नी के अफेयर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड का बनाया VIDEO; बोला- वाइफ का 11 साल का प्यार था

Rajasthan News: युवक का अपनी पत्नी के साथ 2 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद युवक अपनी मां से मिलने गया और रात में ही वापस कमरे पर आ गया. पत्नी से झगड़े की बात पर जब परिजन आए तो वह फंदे से लटका मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में पत्नी के अफेयर से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने फांसी लगाने का वीडियो भी बनाया. युवक के सुसाइड करने से पहले का भी दो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है. युवक ने वीडियो में कहा कि वह वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसकी शिकायत नहीं लिखी गई. उसने कहा कि मेरी वाइफ मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. मुझे इंसाफ चाहिए.

किराए के मकान में रहता था युवक

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक सत्यप्रकाश मथुरा का रहने वाला था. वह जयपुर के खातीपुरा स्थित चौधरी मार्केट में किराए के मकान में रहता था. दो साल पहले बगरू की रहने वाली सोनू के देवी के साथ उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने बताया कि 2 मई को उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था.

Advertisement

जिसके बाद वह अपनी मां के पास गया और फिर वापस अपने कमरे पर गया. पत्नी से झगड़े की बात पर जब परिजन पहुंचे तो सत्य प्रकाश फंदे से लटका मिला. सूचना पर पुलिस आई और शव को कब्जे में लिया. बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

'मौत के तीन लोग जिम्मेदार'

सुसाइड करने से पहले के वीडियो में युवक कह रहा है, "भाई राम-राम, आज मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार तीन लोग हैं. एक मेरी वाइफ, दूसरा उसका बॉयफ्रेंड अनिल और तीसरा संजू. ये तीनों लोगों ने मिलकर मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. इन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसलिए जितना हो सके, इन वीडियो को शेयर करना."

Advertisement

उसने वीडियो में कहा कि मैं वैशाली नगर कंप्लेन लिखाने गया था, लेकिन वहां पर कंप्लेन लिखी नहीं गई. मैं चाहता हूं, मुझे इंसाफ मिले. मेरी वाइफ ने मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. उसने अपने पहले आदमी के साथ भी अच्छा नहीं किया था. मेरी वाइफ का 11 साल का प्यार था तो आज वह उसके साथ मिलकर मुझे धोखा दे रही है.

'वाइफ ने बहुत दुखी किया'

मैंने फांसी का फंदा तैयार कर दिया है, ये वीडियो थाने तक जरूर पहुंचनी चाहिए, क्योंकि मुझे इंसाफ चाहिए. क्योंकि इस साल मैं जिंदगी से बहुत दुखी था, क्योंकि मेरी वाइफ (सोनू देवी) ने मुझे बहुत दुखी किया है. तो कड़ी से कड़ी सजा अनिल और संजू को मिलनी चाहिए.

यह भी पढे़ं-

मेहंदीपुर बालाजी में होटल संचालक रात में पत्‍नी के साथ सोया, नींद खुली तो फंदे से लट रही थी पत‍ि की लाश  

Looteri Dulhan: शादी के 14 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, रातों-रात लाखों के जेवर लेकर हुई फरार