विज्ञापन

मेहंदीपुर बालाजी में होटल संचालक रात में पत्‍नी के साथ सोया, नींद खुली तो फंदे से लट रही थी पत‍ि की लाश  

Rajasthan Suicide: मेहंदीपुर बालाजी में युवक क‍िराए पर होटल चलाता था. वह पर‍िवार के साथ वहीं रहता भी था. 

मेहंदीपुर बालाजी में होटल संचालक रात में पत्‍नी के साथ सोया, नींद खुली तो फंदे से लट रही थी पत‍ि की लाश  
मेहंदीपुर बालाजी में होटल संचालक की लाश कमरे में लटकते हुए म‍िली.

Rajasthan Suicide: करौली जिले के टोडाभीम थाना इलाके के मेहंदीपुर बालाजी में एक युवक की लाश फंदे लटकते हुए मिली. वह कई सालों से मेहंदीपुर बालाजी में तीन पहाड़ पर जाने वाले रास्‍ते में होटल क‍िराए पर लेकर चलाता था. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज दिया. पुल‍िस ने बताया क‍ि प्रथम दृष्‍टया युवक ने आत्‍महत्‍या की है.

चुन्‍नी का बनाया फंदा 

अतुल होटल के कमरे में परिवार के साथ रात करीब रात 12 बजे सोने गया. पत्‍नी की रात करीब 3 बजे नींद खुली, तो अतुल शाक्य (35) पुत्र श्याम सिंह की लाश चुन्‍नी के फंदे से लटक रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

मोर्चरी के सामने परि‍जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

मोर्चरी के सामने परि‍जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

सुसाइड नोट नहीं म‍िला 

चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि रात 3 बजे युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा, जहां युवक जमीन पर पड़ा था. उसके गले में लगा चुन्नी का फंदा चद्दर की छत में लगे लोहे के पाइप से बंधा हुआ था. ऐसे में शव को कब्जे में लेकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.  

टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है. हालांकि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवक ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया है.इसकी भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बारां में बड़ा हादसा, एयर बैलून उड़ाते वक्त हवा में लटक गया कर्मचारी, रस्सी टूटने से मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close