
Rajasthan News: राजस्थान के बारां शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर एयर बैलून उड़ाया जा रहा था. इसी दौरान बैलून उड़ाने वाला कर्मचारी रस्सी के साथ हवा में लटक गया. तभी अचानक रस्सी टूट गई, जिसके बाद कर्मचारी की नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गई. हादसे के वक्त मौके पर भारी भीड़ जमा थी, जिनमें से ही किसी एक शख्स ने इस मंजर को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बारां महोत्सव का आखिरी दिन
दरअसल, बारां जिले की स्थापना के 35 साल पूरे होने की खुशी में तीन दिवसीय बारां महोत्सव का आयोजन किया गया है. गुरुवार को इस महोत्सव का तीसरा और आखिरी दिन है. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर्स ने चेकअप के बार उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल कार्यक्रम का समापन कर दिया गया है.
एयर बैलून उड़ाने के दौरान टूटी रस्सी, मौत
— NDTV India (@ndtvindia) April 10, 2025
राजस्थान के बारां जिले में दर्दनाक हादसा, एयर बैलून उड़ाने के दौरान टूटी रस्सी, गिरने से कर्मचारी की मौत#rajasthan | #viralvideo | #airballoon pic.twitter.com/BdTfrzU0aD
एक दिन पहले निकली भव्य शोभा यात्रा
इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. यह शोभायात्रा जिले की सांस्कृतिक धरोहर जन संगठन की शक्ति और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बनी. नगरवासियों के उत्साह, पारंपरिक वेशभूषा, लोक कलाओं और विविध झांकियों से सजी इस शोभायात्रा ने जिले की गौरवगाथा को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया. शोभायात्रा का आरंभ शहर के ऐतिहासिक प्यारेरामजी मंदिर परिसर से हुआ. इससे पूर्व मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा तोप दागकर परंपरागत रूप से यात्रा का शुभारंभ किया गया.
विधायक-कलेक्टर भी हुए कार्यक्रम में शामिल
इस अवसर पर वरिष्ठजनों के लिए साफा बंधन और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे थे. इनकी सहभागिता ने आयोजन को भव्यता और गरिमा प्रदान की. शोभायात्रा में राजस्थानी लोक संस्कृति की विविधता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इन विशेष प्रस्तुतियां से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
शामिल रही विशेष प्रस्तुतियां 11 घुड़सवारों की अश्ववाहिनी, राजसी शान का परिचायक, कच्छी घोड़ी, कजरी, चकरी नृत्य और सहरिया स्वांग, जनजातीय और लोक जीवन की छटा, अखाड़े, डोल, नगाड़े, शहनाई वाद्ययंत्र, बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन, परंपरा और मनोरंजन का अद्भुत समावेश, पुलिस और फखरी स्काउट बैंड, बोहरा समाज के 35 पुरुष, सामाजिक समरसता का प्रतीक नजर आया. खेल संकुल मैदान में शोभायात्रा का समापन हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने एक-दूसरे को जिले के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. आयोजन न केवल सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत किया, बल्कि जन-प्रशासनिक समन्वय और सामाजिक समरसता की एक सुंदर मिसाल भी कायम की.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में ACB ने चलाया ऑपरेशन 'ऑडी', एक्सईएन ने इकट्ठा की अकूत संपत्ति
ये VIDEO भी देखें