विज्ञापन

Looteri Dulhan: शादी के 14 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, रातों-रात लाखों के जेवर लेकर हुई फरार

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में एक ठेली वाला लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया. वह रातों-रात उसके घर से लाखों के जेवरात चुराकर फरार हो गई.

Looteri Dulhan: शादी के 14 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, रातों-रात लाखों के जेवर लेकर हुई फरार
लुटेरी दुल्हन अनुराधा

Sawai Madhopur News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के मानटाउन थाना क्षेत्र की आईएचएस कॉलोनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लुटेरी दुल्हन  शादी के महज 14 दिन बाद ही अपने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों के जेवरात, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति विष्णु शर्मा ने मानटाउन थाने में इस अपनी दुल्हन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मध्य प्रदेश की अनुराधा से की थी विष्णु ने शादी

इस संबंध में पीड़ित दूल्हे विष्णु शर्मा ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. केस की जांच थाने के एएसआई मीठालाल को दी गई है. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि विष्णु की शादी मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली अनुराधा से हुई थी. दोनों की शादी एक शर्त पर हुई थी, जिसमें शादी कराने वाले दलाल पप्पू मीणा को दो लाख रुपए देने थे.

शादी के लिए दिए थे दो लाख रुपए

पीड़ित विष्णु ने पुलिस को बताया कि वह आईएचएस कॉलोनी में रहता है. उसका विवाह 20 अप्रैल 2025 को शीतला माता मंदिर में अनुराधा नामक युवती से हुआ था. यह शादी दलाल पप्पू मीणा के माध्यम से तय हुई थी, जिसके लिए विष्णु ने उसे दो लाख रुपए भी दिए थे. 

 शादी के 14 दिन बाद गहने जेवरात लेकर हुई फुर्र

शादी के 14 दिन बाद, 3 मई की रात को अनुराधा ने ससुराल वालों के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसके  खाने के बाद सभी गहरी नींद में सो गए. इसका फायदा उठाकर अनुराधा ने  घर  से सोने की अंगूठी (कीमत 30 हजार), सोने का मंगलसूत्र (कीमत 50 हजार), सोने का टिकला (कीमत 20 हजार), 250 ग्राम चांदी की पायल (कीमत 25 हजार), 30 हजार रुपए नकद और एक 30 हजार रुपए का मोबाइल लेकर फरार हो गई.

थाने में दर्ज करवाया मामला 

अगली सुबह जब ससुराल वालों को इस घटना की जानकारी मिली  तो उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित विष्णु शर्मा ने तुरंत मानटाउन थाने पहुंचकर और दुल्हन अनुराधा, दलाल पप्पू मीणा , सुनिता यादव, और श्याम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

कर्ज लेकर पीड़ित ने की थी शादी

पीड़ित विष्णु ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह ठेला चलाकर अपना गुजारा करता है और उसने कर्ज लेकर अपनी शादी की थी. यहां तक कि जो मोबाइल उसकी पत्नी लेकर भागी है, वह भी उसने अपने दोस्त से उधार लिया था. विष्णु ने आगे बताया कि उसे रिश्ते नहीं मिल रहे थे, जिसके चलते उसने पप्पू मीणा से संपर्क किया था.इसपर पप्पू ने दो लाख रुपए में शादी करवाने की बात कही थी और दुल्हन की पूरी गारंटी भी दी थी. इसके बाद उसने विष्णु को कई लड़कियां दिखाईं और आखिरकार अनुराधा को पसंद किया गया.

 गवाहों के सामने दलाल को दो दिए थे दो लाख  रुपए

विष्णु ने आगे बताया कि 19 अप्रैल को दलाल पप्पू मीणा, सुनिता यादव, अनुराधा और श्याम राजपूत कलेक्ट्रेट आए थे, जहां लड़की पसंद आने के बाद उसने इन लोगों और गवाहों के सामने दलाल को दो लाख रुपए दिए थे. सुनिता ने खुद को अनुराधा की मौसी बताया था. 

  एमपी की रहने वाली है दुल्हन

दोनों पक्षों के गवाहों की मौजूदगी में वकील ने विवाह सहमति पत्र लिखा था, जिसमें दुल्हन ने बताया कि वह आनंद नगर खण्डवा एमपी की रहने वाली है. उसके पिता का स्वर्गवास हो गया है. एक बहन रेणू है जिसकी शादी हो चुकी है. भाई करण कुंवारा है.

फरार दुल्हन की तलाश में पुलिस

इस तरह इस 'लुटेरी दुल्हन' ने बड़े ही शातिर तरीके से विष्णु और उसके परिवार का विश्वास जीता और फिर मौका पाकर उन्हें लाखों का चूना लगा दिया. फिलहाल, मानटाउन थाना पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार दुल्हन की तलाश जारी है.यह घटना एक बार फिर विवाह के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और लूट के मामलों को उजागर करती है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस RAS की बेटी को UPSC क्रैक करने के बाद क्यों किया जा रहा ट्रोल? पिता को देनी पड़ी सफाई

वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close