विज्ञापन

राजस्थान के इस RAS की बेटी को UPSC क्रैक करने के बाद क्यों किया जा रहा ट्रोल? पिता को देनी पड़ी सफाई

Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली पूर्वा चौधरी ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में 533वीं रैंक हासिल की है. जिसके बाद इस समय उनकी सफलता को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

राजस्थान के इस RAS की बेटी को UPSC क्रैक करने के बाद क्यों किया जा रहा ट्रोल? पिता को देनी पड़ी सफाई
इंस्टाग्राम पर फेमस है पूर्वा

Poorva Choudhary News: यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 ( Civil Services Exam 2024) का परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में देशभर से कुल 1009 अभ्यर्थी फाइनल लिस्ट में शामिल हुए थे. जिसमें 725 लड़के और 284 लड़कियां थीं. इन हजारों उम्मीदवारों के बीच राजस्थान ( Rajasthan)  की एक RAS की बेटी ने भी यूपीएससी ( UPSC) क्रैक किया. पहले तो लोगों ने उनकी सफलता का खूब जश्न मनाया लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें अचानक जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

 यूपीएससी 2024 मिली सफलता से हो रही है ट्रोल

राजस्थान के हनुमानगढ़ ( Hanumangarh) जिले की रहने वाली पूर्वा चौधरी (Purva Choudhary) ने यूपीएससी 2024 ( UPSC 2024) परीक्षा में AIR 533 हासिल की है. उनकी यह सफलता इस समय उनके ट्रोल होने का कारण बनी हुई है. उनके पिता ओमप्रकाश सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में अधिकारी हैं. फिलहाल वे कोटपूतली ( kotputli) में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. पूर्वा चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. वे अपने इंस्टा अकाउंट से करियर कोचिंग टिप्स भी देती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 270 लाख फॉलोअर्स हैं.

ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर का फायदा उठाने का लगा आरोप

पूर्वा जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर भी हैं. लेकिन वर्तमान में प्रशासनिक सेवा में उनकी सफलता पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. लोगों ने पूर्वा पर ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर (NLC) प्रमाण पत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है, क्योंकि उनके पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं.

ट्रोलर्स के सवाल

ट्रोलर्स के सवाल
Photo Credit: Instagram

ट्रोलर्स ने पूछे कई सवाल

लोगों ने उनके इस्टां आकाउंट पर ट्रोल करते हुए पूर्वा चौधरी से कई सवाल पूछे है. जिसमें एक यूजर @majay6750 ने पूछा कि Crorepati hoke OBC - NCL ki seat kha gyi ye. Aise log hi hain, jo gareebo ka hkk maar lete hain. CERTIFICATE SCAM. इसके अलावा एक और यूजर @devil0888 ने पूछा कि disability/ews to misuse ni kia? 

बेटी के पक्ष में पिता ने दी सफाई

इस विवाद को बढ़ता देख पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण ने अपनी बेटी के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे और निराधार हैं. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र के लिए नियम कहता है कि अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से पहले निदेशक क्लास-1 (ग्रुप ए) या RAS जैसे पद पर भर्ती होता है, तो उसका परिवार ओबीसी-एनसीएल के लाभ से वंचित हो जाता है. ओमप्रकाश सहारण ने कहा कि जब वे RAS बने, तब उनकी उम्र 44 साल थी. इसलिए उनकी बेटी को ओबीसी-एनसीएल प्रमाण पत्र का लाभ लेने का पूरा अधिकार है.

यह भी पढ़ें:  BJP विधायक कंवरलाल मीणा को बड़ी राहत, बच सकती है विधायकी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close